जिला जेल में बंदियों और पुलिसकर्मियों के संक्रमित मिलने के बाद शेल्टर होम में शिफ्ट किये गये कैदी


एएसपी ने सेल्टर होम की सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा, मातहतों को दिया निर्देश

जनसंदेश न्यूज
सोनभद्र। कोरोना वायरस के संक्रमण से बंदियों को बचाने के लिए राबर्ट्सगंज के आश्रय गृह को अस्थाई जेल बनाया गया है। यहां कुल 19 बंदियों को रखा गया है। शुक्रवार को सबका कोरोना टेस्ट करा स्वैब लेकर बीएचयू भेजा गया।  जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आएगी उसे गुरमा स्थिति जिला जेल में भेज दिया जाएगा। देर शाम सेंल्टर होम की व्यवस्थाओं का जायजा अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह व सीओ सीटी ने लिया।
गत दिनों जिला जेल के कुछ बंदी, पुलिस कर्मी कोरोना संक्रमित आए तो हड़कंप मच गया। ऐसे में तत्काल आश्रम पद्घति विद्यालय को अस्थाई कारागार बना दिया गया। हालांकि वहां सुरक्षा मानक पूर्ण न होने पर राबर्ट्सगंज पुलिस चौकी के पास स्थित आश्रय स्थल को अस्थाई कारागार बनाया गया। निरीक्षण करने गए सीओ सीटी राजकुमार तिवारी के साथ एएसपी मुख्यालय ने बताया कि यहां सभी को सुरक्षित रखा गया है। सेल्टर होम के पास सुरक्षा घेरा बढ़ा दिया गया है। चौकी पुलिस के अलावा बतिरिक्त पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार