झुमका बेचकर पति की हत्या के लिए दी सुपारी, चीखकर सुनकर प्रेमी से बोली, बधाई हो!
जनसंदेश न्यूज़
बिहार। राजधानी में एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। एक महिला ने अपने अपने ही पति को मरवाने के लिए सुपारी दी और जब हत्यारे ने महिला के पति की हत्या की तो उसकी चीखें सुनकर उसने अपने प्रेमी को फोन कर बधाई दी। पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर मामले की जांच में जुटी हुई है।
आरोपी महिला का नाम शोभा देवी बताया जा रहा है। महिला अपने इलाज के लिए फिजियोथैरेपी सेंटर जाया करती थी। जहां उसका गोलू नाम के युवक से परिचय हुआ। इसी दौरान दोनों की दोस्ती हुई और फिर संबंध प्रगाढ़ हो गये।
दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे। दोनों अब शादी करना चाहते थे। लेकिन शोभा का पति उनके लिए मुश्किलें खड़ा कर रहा था। जिस पर महिला ने अपने पति को रास्ते से हटाने की योजना बनाई और सुपारी किलर को अपने ही पति के हत्या की सुपारी दे दी।
महिला ने सुपारी किलर को पैसा चुकाने के लिए अपने कान के झुमके बेच दिये। इतना ही उसने मौत के समय अपने पति की गोली लगने के बाद आखिरी चीख सुनने के बाद प्रेमी को फोन कर बधाई दी। पुलिस को शोभा पर उस समय शक हुआ जब पुलिस जांच के लिए घर पहुंची तो शोभा बैंक गई थी। ऐसे में समय में बैंक जाने से पुलिस का माथा ठनका। जिसके बाद सख्ती से पूछताछ हुई तो मामले का पर्दाफाश हुआ। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया।