जौनपुर के इस थाने में दो दरोगा सहित दस पुलिसकर्मी कोरोना पॉजीटिव, हड़कंप


एक सप्ताह पूर्व हुई सैम्पलिंग के बाद आयी रिपोर्ट में हुई पुष्टि

जनसंदेश न्यूज़
खेतासराय/जौनपुर। कोरोना का कहर इतना तेज़ी से फैल रहा है कि खेतासराय थाना भी इसकी चपेट में आ गया। जहां थाने पर तैनात दस पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में आ गए। जांच रिपोर्ट पॉजीटिव आने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। 
महामारी का रूप धारण कर देश मे तेज़ी से फैल रही घातक कोरोना से जनपद जौनपुर अछूता नहीं रहा। तेज़ी से जनपद में बढ़ रहे कोरोना को देखते हुए जिलाधिकारी के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग की टीम खेतासराय थाने में तैनात 46 पुलिसकर्मियों का 5 जुलाई को जांच के लिए नमूने लिया था। नमूने की जांच रिपोर्ट एक सप्ताह बाद शनिवार को आने बाद खेतासराय थाने में तैनात पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया।
इसकी पुष्टि करते हुए प्रभारी चिकिसाधिकारी पीएचसी सोंधी डॉ0 रमेशचन्द्रा ने बताया कि सभी पॉजिटिव को एल-1 हॉस्पिटल में शिफ्ट किया जाएगा। बाकी बचे हुए या पॉजीटिव के सम्पर्क में आये हुए लोगों की भी जाँच होगी। नगर पंचायत के माध्यम से स्वास्थ्य महकमा पूरे थाने को सेनीटाइज़ करा दिया गया किसी को पैनिक होने की ज़रूरत नही है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार

चकिया में देवर ने भाभी के लाखों के गहने और नगदी उड़ाये, आईपीएल में सट्टे व गलत आदतों में किया खर्च, एएसपी ने किया खुलासा