जौनपुर के इस थाने में 16 सिपाही कोरोना पॉजीटिव, बाजार की दुकानों पर था आना-जाना, व्यापारियों में दहशत, कई संदिग्ध!


मंगलवार को तीन सिपाहियों की रिपोर्ट आई पॉजीटिव

जनसंदेश न्यूज़
रामपुर/जौनपुर। थाने के तीन सिपाही की जांच रिपोर्ट मंगलवार को कोरोना पॉजीटिव आने से थाने के कुल कोरोना पॉजिटिव सिपाहियो की संख्या सोलह हो गयी। सिपाहियों का कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट पाए जाने से थाने के सिपाही एवं पूरे बाजार में हड़कंप मचा हुआ है कुछ सिपाहियों का 30 जून को सैंपल लिया गया था। इसके पूर्व तीन सिपाही कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद सभी सिपाहियों का सेम्पल लिया गया है। 
मंगलवार को तीन की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है। अभी और सिपाहियों की रिपोर्ट आना बाकी है। रामपुर थाने के फालोवर पंकज त्रिपाठी और 100 डायल के सिपाही संजय, सर्वजीत, श्याम कुमार दुबे, मनोज कुमार, चंद्रमा राम, श्रीराम गुप्ता एवं थाने के आरक्षी वकील चौहान, आकाश कुमार, गार्ड प्रवेज शामिल है। इतनी संख्या में सिपाहियों का कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने से पूरा थाना परिसर में हड़कंप मचा हुआ है। 
सूचना है कि विजय मुंशी ,राज कुमार व रामअचल ये लोग सेम्पल लेने के बाद भी बाजार में सब्जी खरीदने व चाय पान की दुकान पर बे रोकटोक घूमते थे। जिससे  रामपुर बाजार में नगर वासियों में दहशत का माहौल बन गया है, लोग नहीं समझ पा रहे हैं कि थाने के सिपाही किससे और कहां कहां मिले हुए हैं असंमजस की स्थिति बनी हुई है। थाने के ठीक बाहर ही दो चाय की दुकान ऐसी है जहां पर दिन-रात सिपाही चाय-पान करने के लिए बैठे रहते हैं। ऐसे में उन चाय के दुकानदार की भी जांच कराई जाए तो कोरोना पॉजिटिव निकल सकते हैं।
सूत्र बताते हैं कि इनके अलावा 8 सिपाही ऐसे भी हैं थाने में जो किसी न किसी रोग, खांसी, बुखार तक से पीड़ित है। जिनका छुट्टी नहीं मिल पाने के कारण ठीक से इलाज नहीं हो पा रहा है। थाना पुलिस का माना जाए तो अगर इसे गंभीरता से नहीं लिया गया तो पूरा थाना परिसर करोना मय हो जाएगा इस बात से इंकार नही किया जा सकता।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार