जनसंदेश की खबर पर डीएम ने लिया संज्ञान, सजोई गांव के सचिव निलंबित, वेटिनरी अफसर को चार्जशीट

खबर का असर
गोशाला निर्माण में लापरवाही बरतने वाले सचिवों को आरोप पत्र


प्रत्येक गांव में गोशाला निर्माण में लापरवाही पर बिफरे जिलाधिकारी


संबंधित बीडीओ को भी कारण बताओ नोटिस जारी करने का दिया निर्देश



जितेंद्र श्रीवास्तव
वाराणसी। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने सजोई गांव में गो आश्रय में गायों के लिए खड़जा व शेड का कार्य न कराये जाने और उसमें रखी गयी गायों की स्थिति दयनीय पाये जाने पर वहां के सचिव को मंगलवार को निलंबित करने का निर्देश दिया। साथ ही संबंधित वेटिनरी अफसर को चार्जशीट जारी करने का भी आदेश दिया। उन्होंने शेड और खड़जा का कार्य एक सप्ताह में पूर्ण कराने का समय दिया। ‘जनसंदेश टाइम्स’ के 13 जुलाई के अंक में ‘निरीक्षण में बताया ‘सब ठीक’, सजोई में दम तोड़ रहे गोवंश’ शीर्षक से प्रकाशित खबर को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने यह कार्रवाई की। 
कैम्प कार्यालय पर सरकार की प्राथमिकता में शामिल गो आश्रय स्थलों से संबंधित बैठक करते हुए जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी से पूछा कि समस्त ग्राम पंचायत सचिवों को प्रत्येक गांव में कम से कम एक गोशाला का निर्माण कराने का निर्देश दिया गया था, उसकी क्या प्रगति है? इस पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने बताया कि अभी तक यह कार्य पूर्ण नहीं कराया गया है।
यह सुनते ही जिलाधिकारी बिफर पड़े और इस लापरवाही पर जमकर फटकार लगाते हुए सचिवों को आरोप पत्र देने तथा संबंधित बीडीओ को कारण बताओ नोटिस जारी किए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने पैक्सफेड के संबंधित प्रोजेक्ट मैनेजर को भी चार्जशीट जारी करने का निर्देश दिया। साथ ही एक सप्ताह का समय देते हुए मुख्य पशु चिकित्साधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी को भी चेतावनी दी।



जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने गोशालाओं में पशु चारा उगाने का कार्य भी शिथिल पाये जाने पर एक सताह में इसे चालू कराने का निर्देश दिया। भूसा के भंडारण के बारे में भी पूछताछ की। बताया गया कि प्रर्याप्त मात्रा में इसकी उपलब्ध है। जिला पंचायत द्वारा सभी गोशालाओं में राज्य वित्त के पैसे से गायों की देखभाल के लिए कर्मचारी रखे जाने तथा मृत पशुओं के निस्तारण का कार्य न किये जाने पर जिला पंचायत के संबंधित अधिकारी को शोकाज नोटिस जारी करने का डीएम ने निर्देश दिया। 
उन्होंने जिला पंचायत द्वारा हर ब्लाक में कांजी हाउस का निर्माण कराने तथा मृत पशुओं के निस्तारण का कार्य भी एक सप्ताह में पूर्ण कराने का निर्देश दिया। उन्होंने नगर निगम क्षेत्र में घूम रहे आवारा पशुओं को पकड़ कर कांजी हाउस में न डालने पर संबंधित पशुपालन अधिकारी को शोकाज नोटिस देने का निर्देश दिया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार