जमीन विवाद को लेकर जमकर चले लाठी-डंडे, दर्जनों घायल



जनसंदेश न्यूज़
दुल्लहपुर/गाजीपुर। थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहा है। आये दिन जमीन संबंधी मामले को लेकर आपस में मारपीट हो रही है। मंगलवार को थाना स्थित तालभीतर (डिल्ला) गांव में जमीनी विवाद में दो पक्षों में जमकर हुए मारपीट में कुल 9 लोग घायल हो गए। घायल दोनों पक्षों ने थाने पहुंचकर एक दूसरे के खिलाफ लिखित तहरीर दी। पुलिस ने सभी को मेडिकल परीक्षण के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र धर्मागतपुर भेज दिया। 
तालभीतर (डिल्ला) गांव के सियाराम यादव तथा महेन्द्र यादव का ताल के किनारे खेत है। सियाराम का आरोप है कि महेन्द्र ने हमारे खेत के सामने खूंटा लगा दिया। जिसको हटाने को लेकर विवाद हुआ। उस समय तो दोनों पक्ष अपने अपने घर चले गये। दोपहर में फिर खूंटा हटाने को लेकर दुबारा विवाद शुरु हो गया। दोनों तरफ से हुए लाठी डंडे से हमले में एक पक्ष के सियाराम यादव, प्रकाश, बबलू, परविन्द, तथा दूसरे पक्ष के महेन्द्र यादव, राजू यादव, पंकज, आदित्य व बच्चेलाल घायल हो गये। 
वहीं दूसरा मामला हरदासपुर कलां का है जहां रामवृक्ष राम व सर्वेश राम के बीच  मिट्टी हटाने को लेकर हुए विवाद व मारपीट में दोनों पक्ष के चार लोग घायल हो गये। एक पक्ष के रामवृक्ष व जगजीवन तो दूसरे पक्ष के सर्वेश व सूरज घायल हो गये सभी का मेडिकल कराकर पुलिस छानबीन कर रही है। इस मामले में सीओ भुड़कुड़ा राजीव द्विवेदी ने कहा कि तीन माह लॉकडाउन के चलते विवादित जमीनों का निस्तारण कम हो पाया है। राजस्व टीम से भूमि विवाद का निस्तारण कराया जायेगा विवाद करने वालों पर पुलिस कार्रवाई करेगी।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार