जलप्रपात पर घूमने गये पति-पत्नी, शोहदों ने की छेड़खानी, शिकायत के एक घंटे बाद पहुंची पुलिस बनाने लगी सुलह का दबाव



जनसंदेश न्यूज़
मीरजापुर। देहात कोतवाली क्षेत्र के विंढ़मफाल जलप्रपात पर रविवार को घूमने आये दंपति सैलानियों के साथ शोहदों ने बदसलूकी किया है। यही नहीं रोकने पर पति के साथ मारपीट भी किया है। देहात कोतवाली क्षेत्र के विंढमफाल जलप्रपात पर रविवार को बनारस से दंपति सैलानी घूमने के लिए आये हुये थे। इस दौरान वहां पर कुछ शोहदे महिला के साथ अभद्रता करने लगें। इस दौरान बीच-बचाव करने के लिए और रोकने के लिए जब पति व आया तो उसके साथ मारपीट किया, यही नहीं एक स्थानीय नागरिक को भी बीच-बचाव करने के विरोध में मारपीट किया। 
मामले की सूचना महिला के पति द्वारा 112 नंबर पर दिया गया जहां एक घंटे बाद मौके पर पीआरवी पहुंची। वहीं मौके पर पहुंचे बरकछा पुलिस के सिपाही सुलह का दबाव बनाने लगे। जबतक पुलिस मौके पर पहुंची शोहदे निकल चुके थे। मामले में महिला के पति और एक स्थानीय को चोट आई है, जिसे निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। मामले में घंटों बाद पहुंची बरकछा पुलिस ने कार्रवाई करने की बजाय उल्टा दंपति को मामले के आरोप में मुकदमा करने की नसीहत देकर रफा-दफा करने का दबाव बनाने के प्रयास में जुट गए।
इस संबंध में देहात कोतवाली प्रभारी अभय सिंह ने कहा कि मामला संज्ञान में नही आया है। यदि ऐसी कोई बात होगी तो शोहदों पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार