हर घंटे बढ़ रहा संक्रमण का खतरा, शनिवार 11 बजे की रिपोर्ट 51 नये मामले


गुरुवार को 68, शुक्रवार को 71 करोनो पॉजिटिव मिले थे, लापरवाही पड़ रही भारी 
रवि प्रकाश सिंह 
वाराणसी। कोरोना जिस रफ्तार से आगे बढ़ रहा है उसे देख यही अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाले दिनों में वाराणसी संक्रमण का केंद्र बनेगा। खासकर पूर्वांचल में बलिया, जौनपुर, चंदौली और वाराणसी में मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। वाराणसी में शनिवार की सुबह 11 बजे जो रिपोर्ट आयी वह डराने वाली है। क्योंकि 11 बजे की रिपोर्ट में कुल 51 मामले कोरोना पॉजिटिव के आये है। देर शाम तक की रिपोर्ट में ये मामले निश्चय ही बढ़ेंगे। 
जिला प्रशासन रोजाना दो बार सैंपल रिपोर्ट जारी करता है। एक बार सुबह 11 बजे और दूसरी बार शाम करीब छह बजे रिपोर्ट जारी होती है। गुरुवार को दिन में 40 और शाम में 28 कुल 68 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। शुक्रवार को सुबह 20 और शाम में 51 कुल 71 मरीज मिले थे। अब शनिवार सुबह की रिपोर्ट में ही 51 मरीज पॉजिटिव मिले हैं। यह संख्या भी अब तक की दिन की रिपोर्ट की सबसे बड़ी है।
शुक्रवार को 30 पुलिसकर्मी पॉजिटिव मिले 
शुक्रवार को एंटीजेन किट से हुई जांच में 30 पुलिसकर्मी पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 19 कोतवाली थाने पर तैनात हैं। अन्य पुलिस वाले शहर के अलग-अलग थानों पर हैं। प्रशासन इनकी आरटीपीसीआर जांच कराने पर विचार कर रहा है। सीएमओ डॉ. वीबी सिंह ने बताया कि सभी पुलिसकर्मियों को क्वारंटीन कर दिया गया है। 


 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार