हाइवे पर आभूषण व्यवसायी से छिनैती, ग्रामीणों ने एक को पकड़ा, मचा हड़कंप


एक बदमाश को नागरिकों ने पकड़ा किया पुलिस के हवाले, कर रही पूछताछ


बदमाश की बाइक को पुलिस ने लिया कब्जे में



जनसंदेश न्यूज 
गोपीगंज/भदोही। कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग के चौराहे से नजदीक बुधवार को सायंकाल व्यापारी से छिनैती हो जाने से हड़कंप मच गया। 
अमवां गोपीगंज निवासी बृजलाल सेठ अपनी दुकान बंद करके घर जा रहे थे। जैसे ही चौराहे के पास पहुंचे पहले से ही घात लगाए दो मोटरसाइकिल सवार पहुंचे और उन्हें फर्जी पुलिस की आईडी कार्ड दिखाकर झोले की जांच के बहाने रोक लिया। व्यापारी से बैग लेना चाहा परंतु उसने कहा कि हम दिखा रहे हैं। इस पर उन लोगों ने रोब दिखाकर जबरजस्ती झोला छिनने का प्रयास किया। 
सेठ के शोर करने पर भीड़ इकट्ठी होती, इसके पहले ही दो उचक्के झोले से एक डिब्बा जिसमें बताया जाता है कि चार सौ ग्राम सोने का सामान था लेकर भागने में सफल रहे। भीड़ ने एक उचक्के को पकड़कर पुलिस के हवाले किया। पुलिस थाने पर उससे पूछताछ कर रही है। उचक्के के पास से हीरो होंडा सीबीजेड मोटरसाइकिल पकड़ में आई है। मौके पर क्षेत्राधिकारी कालू सिंह पहुंच कर नागरिकों से पूछताछ कर रहे है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार