गुरूपूर्णिमा पर बाबा सिद्धार्थ गौतम राम ने भक्तों को दिया ऑनलाइन दर्शन 

धैर्य धारण करने से मिलेगा गुरू का आर्शीवाद- अघोराचार्य महाराजश्री बाबा सिद्धार्थ गौतम राम



जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। शहर के रविन्द्रपुरी स्थित विश्व-विख्यात अघोरपीठ बाबा कीनाराम स्थल, में रविवार को पावन गुरू पूर्णिमा के अवसर पर आश्रम में रह रहे अनुयायियों ने सादगी के साथ पर्व मनाया। भक्तों के लिए यह पहली बार है कि इस गुरूपूर्णिमा के पावन पर्व पर अपने गुरु की चरण वंदना और दर्शन की मनोकामना पूर्ण नहीं हो पाई। हालांकि अघोर परंपरा के मुखिया और इस स्थान के वर्तमान पीठाधीश्वर, अघोराचार्य महाराजश्री बाबा सिद्धार्थ गौतम राम जी का दर्शन उनके अनुयायियों को वीडियो संदेश के माध्यम से प्राप्त हुआ। जहां लाखों श्रद्धालुओं ने अपने गुरू, बाबा सिद्धार्थ गौतम राम जी, का दर्शन ऑनलाइन किया। वहीं कई अनुयायियों ने गेट बंद होने के कारण आश्रम के मुख्य द्वार पर ही माथा टेका। 
भक्तों को ऑनलाइन दर्शन देने के दौरान अपने आशीर्वचन के दौरान पीठाधीश्वर बाबा सिद्धार्थ गौतम राम जी ने कहा कि कोरोना की इस संकटकाल में आप सभी स्वस्थ्य बनें, जिससे सुरक्षित एवं अखण्ड-राष्ट्र की कल्पना हम लोग कर सकें। गुरू और शिष्य की परम्परा को चलाने के लिए धैर्य है एक महत्वपूर्ण कड़ी है। अगर आप में धैर्य है तो आप बहुत कुछ पा सकते हैं। आप गुरू के बहुत नज़दीक पहुँच सकते हैं और गुरू को पा सकते है। वहीं अगर धैर्य खो देंगें तो आप बहती नदी के सामान हो जायेंगें और आप का कुछ पता भी नहीं चलेगा। इसलिए कोरोना से जारी इस युद्ध में धैर्य न खोएं और समाज सेवा में जिस रफ़्तार से लगे हैं, लगे रहिये। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार