गोकशी की घटना से हड़कंप, ताबड़तोड़ छापेमारी में तीन गिरफ्तार, सात किलो मांस बरामद, लोगों में उबाल, लगेगा गैंगस्टर

पुलिस ने छापेमारी कर सात किलो मांस किया बरामद


बीजेपी समेत हिन्दू संगठनों में उबाल 


एसपी ने कहा गोकशी के आरोपियों पर लगेगा गैंगेस्टर

जनसंदेश न्यूज
दुद्धी/सोनभद्र। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के अमवार कस्बे में गुरुवार की रात गोकशी की सूचना से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार किया। वहीं पुलिस ने जगह-जगह छापेमारी कर सात किलोग्राम मांस भी बरामद किया है। उधर इस घटना से बीजेपी समेत तमाम हिन्दू संगठनों में उबाल है उन्होंने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग किया है।
क्षेत्र के अमवार मुख्य बाजार में गुरुवार की रात लगभग एक बजे कुछ ग्रामीणों को एक घर से खट-खट की आवाज सुनाई दी। ग्रामीणों ने गोकशी की शंका व्यक्त की। सुबह होते ही यह मामला पूरे क्षेत्र में फैल गया। गोकशी की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी संजय वर्मा, इंस्पेक्टर पंकज सिंह, चौकी इंचार्ज संदीप राय मौके पर पहुंच गए। उन्होंने अमवार बाजार, नगवां ग्राम विस्थापित कालोनी, सुंदरी आदि जगहों पर ताबड़तोड़ छापेमारी कर सात किलोग्राम मांस बरामद कर लिया। 
घटना को लेकर अमवार निवासी रामआधार और आशीष जायसवाल ने पुलिस को तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस इस मामले में तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कररही है। सीओ ने बताया कि इस मामले में छह संदिग्धों के विरुद्घ तहरीर मिली है, जिसमे तीन को हिरासत में ले कर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि सभी संदिग्धों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। 
वहीं उपजिलाधिकारी सुशील यादव ने घटना स्थल का जायजा लिया तथा संबंधितों को उचित दिशा निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीणों को मामले में कार्रवाई का भरोसा भी दिया। उधर पशु चिकित्साधिकारी प्रमोद कुमार ने अपनी टीम के साथ अमवार चौकी में मांस के सैम्पल को कलेक्ट किया। सैम्पल को दो विधियों से तैयार कर सील करते हुए फोरेंसिक इंवेस्टिगेशन लैबोरेटरी पंडित दीन दयाल उपाध्याय वेटनरी यूनिवर्सिटी मथुरा भेजने के लिए तैयार किया। उन्होंने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद पुष्टि होगी कि मांस किस जानवर का है। 
उधर भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों के विरुद्घ कड़ी कार्यवाही की मांग की है। वही भाजपा नेता सुरेंद्र अग्रहरि व संजू तिवारी ने कहा अमवार बाजार में गौकशी की घटना क्षम्य नही है। यहां पहले से शिकायत मिल रही थी। प्रशासन आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दे। एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि एक गोबंश के बध के आरोप में छह लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है, जिसमें दो लोग हिरासत में है। शेष को पकड़ने के लिए पुलिस की दो टीम बनाकर दबिश दिया जा रहा है, वे जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे। इस अपराध के लिए दोषियों के विरुद्ध गैंगेस्टर तक की कार्यवाही की जाएगी। एसपी के साथ नक्सल एडिशनल एसपी राजीव कुमार सिंह मौजूद रहे।


एसपी नक्सल ने किया कोतवाली का निरीक्षण
दुद्धी/सोनभद्र। एडिशनल एसपी नक्सल राजीव कुमार सिंह ने शुक्रवार को दुद्धी कोतवाली का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मेंस, बैरक, शस्त्रागार आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने साफ-सफाई, कोविड-19 हेल्प डेस्क का भी निरीक्षण कर मातहतों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। इस मौके पर सीओ संजय वर्मा, कोतवाल पंकज कुमार सिंह, एसएसआई वंशनारायण यादव, सत्य प्रकाश यादव, इस्लामू खां, शमशाद खां, प्रेम शंकर, लाल बहादुर मौजूद रहे।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार