घर से गायब युवक की आम के पेड़ पर लटकती मिली लाश, मचा कोहराम



जनसंदेश न्यूज़
करछना/प्रयागराज। मंगलवार दोपहर बाद घर से निकले एक युवक की गांव में ही एक आम के पेड से रस्सी के सहारे फांसी के फंदे से लटकती लाश देख लोग दंग रह गये। युवक के गायब होने के बाद शाम से ही परिजन उसकी खोजबीन कर रहे थे। इसी बीच उसकी मोटर साइकिल सडक के किनारे देख लोग बाग की ओर गये तो देखा कि युवक का ही शव लटक रहा है। 
करछना थाना क्षेत्र के घटवा गांव निवासी विनय सिंह 35 पुत्र कृष्णा अवतार सिंह देर शाम तक वापस घर नही लौटा तो परिजन परेशान हो गये और उसकी खोजबीन करने में लग गये। इसी दौरान रात में ही करीब 11 बजे पता चला कि विनय का शव पेड से लटक रहा है। जिसपर लोगों ने रात में ही करछना पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 
वही गांव के लोगों मंे यह चर्चा रही कि वह घटवा चौराहे के समीप मेडिकल स्टोर चलाता था और साथ ही डेरी खोलकर अपने परिवार का भऱण पोषण करता था। कुछ लोग दबी जुबान से यह कह रहे थे कि गांव में किसी से उसकी दुश्मनी भी नही थी और न ही वह कर्जदार ही था फिर उसके साथ ऐसा क्यों हुआ। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही करने की बात कह रही है। 
परिजनो के मुताबिक वह मंगलावार को घर से करछऩा में बैक से पैसा निकालने दोपहर दो बजे आया था औऱ पत्नी को पैसा देने के बाद घऱ से फिर चला गया और कहा कि अभी थोड़ी देर में आ रहा हूं, लेकिन काफी देर बीत जाने के बाद भी वह देर रात तक वापस घऱ नही लौटा तो परिजन परेशान हो गये और उसकी खोजबीन करने लगे। 
परिजनो को आशंका है कि उसकी हत्या कर शव को पेड के सहारे फांसी से लटका दिया गया। मृतक के तीन बच्चे आंसू 14, ईशू 12 वर्ष और छोटा बेटा चिराग 10 सहित पत्नी लता सिह का रो-रो कर बुरा हाल रहा। पोस्टमार्टम के बाद शव पहुंचने पर कोहराम मच गया और मनैया गंगा घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार