घर के बाहर काम कर रही विवाहिता से युवक ने की छेड़खानी, शिकायत करने पहुंचे पति को आरोपी ने मारी गोली, कोहराम
जनसंदेश न्यूज़
लखनऊ। यूपी के जालौन में एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। जहां पत्नी से छेड़खानी की शिकायत करने पहुंचे पति की आरोपी युवक ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी होते ही पूरे इलाके में सनसनी मच गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई।
सूचना के मुताबिक नंदीगांव थाने के सिकरी गांव निवासी अरविंद की पत्नी शनिवार की शाम घर के बाहर काम कर रही थी। इसी बीच शराब के नशे में धुत गांव के ही दीपांशु गुर्जर मौके पर पहुंचा और अरविंद की पत्नी से छेड़खानी करने लगा। विवाहिता का शोर सुनकर परिजन घर से बाहर आये तो आरोपी मौके से भाग निकला।
इसके बाद अरविंद अरविंद आरोपित के घर शिकायत करने पहुंचा। इसी बीच दीपाशुं आ गया और उसने अरविंद की गोली मारकर हत्या कर दी और हवाई में तमंचा लहराते फरार हो गया। घटना से गांव में दहशत फैल गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।