गाजीपुर में रिकॉर्ड 46 कोरोना संक्रमित मिलने के बाद हड़कंप, लाॅकडाउन में रहेगी सख्त पाबंदी

संक्रमण से अब तक सात की मौत, मचा हड़कंप


नगर में एक साथ मिले 20 कोरोना पॉजीटिव मरीज

जनसंदेश न्यूज़
गाजीपुर। जिले में शुक्रवार को कोरोना के 46 नए मरीजों की पहचान हुई है। यह आंकड़ा अब तक का सर्वाधिक है। इससे स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के माथे पर बल पड़ गया है। प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। यहां हर रोज नए मरीजों का मिलना बदस्तूर जारी है। अब तक एक दिन में सर्वाधिक 46 मरीज मिलने से हड़कंप मचा हुआ हैं।
जिले में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब कुल कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या 494 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने जो रिपोर्ट जारी की है। उसमें आज भी सर्वाधिक मामले गांवों के हैं। कुल आंकड़ा पहुंचा 494 और ठीक हुए 369 लोग। फिलहाल जिले में सक्रिय रोगियों की कुल संख्या 131 है। जिले में अभी तक 14180 लोगों की जांच हो चुकी है। जिसमें से 10994 का रिपोर्ट आ चुका है। जिसमें 10520 निगेटिव रिपोर्ट है। अभी भी तीन हजार से अधिक लोगों की रिपोर्ट आनी शेष है।


पैथोलॉजी संचालक का पुत्र सहित 46 कोरोना पॉजीटिव


गाजीपुर । शहर के एक पैथोलाजी संचालक के पुत्र सहित 46 लोगों की रिपोर्ट शुक्रवार को कोरोना पाजिटिव आई। मेडिकल टीम अब संक्रमित के संपर्क में आए लोगों को ट्रेस करने में जुट गई है। शुक्रवार को नगर के जिला जेल क्षेत्र से चार, मिश्रबाजार क्षेत्र से चार, परसपुरा से एक, नवापुरा से छह, छोटा महादेवा से तीन, सिकंदरपुर से एक संक्रमित मिले। इसके अलावा जखनियां क्षेत्र से चार, मुहम्मदाबाद क्षेत्र से आठ, सैदपुर क्षेत्र से दो, सेवराई क्षेत्र से एक मरीज शामिल है।


सीएमओ कार्यालय सहित पांच अस्पतालों तक पहुंचा संक्रमण
गाजीपुर। कोरोना का संक्रमण सीएमओ कार्यालय सहित चार अस्पतालों तक पहुंच गया है। पहले सीएचसी जखनियां और भदौरा में कार्यरत कर्मी, पीएचसी जमानियां में तैनात चिकित्सक, मुहम्मदाबाद पीएचसी में तैनात कर्मी और सीएमओ कार्यालय में तैनात बड़े बाबू संक्रमित पाए गए। इसके अलावा जिलाधिकारी कार्यालय, सदर कोतवाली, सैदपुर नगर पंचायत, बैंक कर्मियों में भी संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है।


55 घंटे का पूर्ण लॉकडाउन शुरू, सख्त रहेंगी पाबंदी
गाजीपुर। योगी सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों पर काबू पाने के लिए प्रत्येक शनिवार और रविवार को पूर्ण लॉकडाउन का एलान किया है। इसमें सिर्फ जरूरी सेवाओं को छूट है। इसके साथ राज्य सरकार ने बैंकों को शनिवार को खोलने के लिए कहा है। इसके अलावा प्रदेश में धार्मिक स्थल भी खुले रहेंगे। मालूम हो कि पिछले 55 घंटे के लॉकडाउन में जिले के हर  तबके के लोगों ने एकजुटता दिखाई। शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में सभी दुकानें बंद रहीं। चाय तक की दुकानें नहीं खुलीं। सड़क किनारे लगने वाली सब्जी की दुकानों भी नजर नहीं आईं। जिले में सब कुछ बंद रहा।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार