गाजीपुर में फिर मिला कोरोना संक्रमित, नहीं रूक रही रफ्तार, पांच दिनों में लगभग तीन दर्जन केस



जनसंदेश न्यूज़
गाजीपुर। कोविड-19 महामारी ने पूरी दुनिया में दहशत फैला रखी है। देश अनलॉक 2.0 में है मगर कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम नहीं हो रही। जिले भर में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। रविवार को एक और कोरोना का मरीज मिला है।
अनलॉक टू में प्रतिदिन संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। अब-तक बीते पांच दिनों की बात करें तो जिले में 35 से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके है एक कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। इस दौरान कई जिलों में संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। अब अगर बढ़ते दिनों के हिसाब से लोगों की सावधानी देखें तो लापरवाही नजर आती है। पहले लोग आवश्यक काम होने पर ही घरों से निकलते थे लेकिन अब बेमतलब भी घूमते नजर आते हैं। फिजिकल डिस्टेंसिग का भी उस हिसाब से पालन नहीं हो रहा जैसा पहले करते थे। 
मास्क के मामले में भी स्थिति अच्छी नहीं है जो कोरोना संक्रमण के लिहाज से ठीक नहीं है। प्रवासियों के लौटने के बाद मरीजों की तादाद बढ़ती गई। लेकिन लोग बेपरवाह होते गए। जबकि बढ़ते दिनों के हिसाब से देखें तो मरीजों की संख्या बढती जा रही है। नौ मई को संक्रमित मरीजों की संख्या छह थी। पांच जुलाई को यह संख्या बढ़कर 367 हो गई। इसके साथ ही अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी हैं। 315 लोग पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। डिप्टी सीएमओ केके वर्मा ने बताया कि जिले में 148 रिपोर्ट में से एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है। यह मरीज सैदपुर के देवचन्दपुर का निवासी है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार

चकिया में देवर ने भाभी के लाखों के गहने और नगदी उड़ाये, आईपीएल में सट्टे व गलत आदतों में किया खर्च, एएसपी ने किया खुलासा