गाजीपुर में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, दो और पॉजिटिव केस, लेकिन तेजी के साथ......

जिले में तेजी से ठीक हो रहे कोरोना मरीज


तीन माह में मिले 360 कोरोना पाज़िटिव मरीज

जनसंदेश न्यूज़
गाजीपुर। जिले में कोरोना का कहर थम नहीं रहा है। कोरोना का कहर नए क्षेत्रों व पॉश इलाकों में बढ़ रहा है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को जिले में कोरोना के दो नए मामले सामने आए हैं। जिले में अब तक चार लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है। तेजी से फैल रहे संक्रमण के कारण आम लोग काफी भयभीत हैं। जिले में पाए गए अधिकतर नए संक्रमित मरीज प्रवासी मजदूर हैं। राहत की बात ये है कि जिले में कोरोना के संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 308 पहुंच चुकी है।
जिले में बीते दो अप्रैल को पहला कोरोना संक्रमित मरीज मिला था। इसके बाद यह सिलसिला धीरे-धीरे बढ़ता गया। पिछले तीन महीने से प्रवासी मजदूरों के लगातार आने के कारण कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। आमजन के मास्क नहीं पहनने और सामाजिक दूरी के नियमों का पालन नहीं करने की वजह से नए मामलों में काफी तेजी देखने को मिल रही है। कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे ज्यादा पाज़िटिव मामलें ग्रामीण क्षेत्रों में है। डिप्टी सीएमओ डॉ स्वतंत्र सिंह ने बताया कि शुक्रवार को आई रिपोर्ट में दो लोगों को कोरोना पाज़िटिव पाया गया है। वर्तमान में मरीजों की संख्या 360 तक पहुंच गई है। सदर और जमानियां क्षेत्र में दो व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से हड़कंप मचा हुआ है। दोनों संक्रमितों को उपचार के लिए कोविड केयर सेंटर शम्मे गौसिया सहेड़ी में भर्ती कराया गया। 15 संक्रमितों के स्वस्थ होने पर उन्हें घर भेजा गया। अब जिले में संक्रमितों की संख्या जहां 360 हो चुकी है। वहीं एक्टिव 48 तथा 308 स्वस्थ हो चुके हैं। अब तक संक्रमण की वजह से चार लोगों की मौत हो चुकी है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार