गाजीपुर में दो युवकों ने फांसी लगाकर दी जान, मचा कोहराम


अलग-अलग हुई घटना के बाद परिजनों में मातम

जनसंदेश न्यूज़
बाराचवर/जमनियां/गाजीपुर। जनपद में दो अलग-अलग मामले में दो युवकों ने फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घटना से परिजनों में कोहराम है।


एकलौते बेटे ने लगाई फांसी
थाना बरेसर अन्तर्गत अतौवली गांव निवासी गोपाल राजभर 22 पुत्र राधेश्याम राजभर अपने गांव के दक्षिण तरफ निर्माणाधीन शवदाह के बगल स्थित बागीचे में जामुन के पेड़ पर गमच्छा का फन्दा बनाकर झूलकर आत्महत्या कर लिया था। दोपहर बारह बजे के करीब बगीचे की तरफ जब गांव की छोटी-छोटी लड़कियां गयी तो उसके ऊपर जब नजर पड़ी तो शोर मचाते हुए अपने आकर घर बताई तो लोग बागीचे में गये तो शव को नीचे उतारे, लेकिन उसके प्राणपखेरू उड़ चुके थे। 
राधेश्याम राजभर का इकलौता बेटा था। इसकी तीन बहनें इससे छोटी है। इसके मां-बाप रोपनी करने के लिये गये थे। युवक की शादी भी तय हो गई थी। युवक बंगलौर में किसी प्राइवेट कम्पनी में नौकरी करता था। लॉकडाउन में यह बंगलौर से घर आया था। इसकी मानसिक स्थिति ठीक नही थी। एक हप्ते से घर से लापता था। परिजन रविशार की शाम को बलिया जनपद के सिकन्दरपुर से रविवार की शाम को रिश्तेदारी में से खोजकर लाये थे। सुबह नौ बजे तक अपने घर पर ही था। लोगों ने इसकी सुचना पीआरवी को दी। सूचना के बाद एस ओ बरेसर ने मौके पर पहुंचकर तहकीकात किया और शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।


फांसी लगाकर युवक ने दी जान, मचा कोहराम 
ज़मानियां। कोतवाली क्षेत्र के कबीरपुर घिनपुरा गांव निवासी 25 वर्षीय अरविन्द तिवारी रविवार की देर रात्रि में घर के अंदर अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना पर पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के भेज दिया।
परिजनों ने बताया कि अरविंद तिवारी रात में खाना खाने के बाद कमरे में सोने चला गया। सुबह जब उसे जगाने के लिए परिवार के लोग पहुंचे तो दरवाज़ा नहीं खुला। काफी देर खटखटाने के बाद आवाज़ नहीं आयी तो परिवार के लोगों की बैचौनी बढ़ गयी। बताया कि इसके बाद किसी तरह से छत पर चढ़ कर आंगन में उतरे और खिड़की से अंदर देखा तो फांसी के फंदे में अरविन्द लटकता दिखाई दिया। इसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिवार के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और कोतवाली में ले आयी। इस संबंध में कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने बताया कि कबीरपुर घिनपुरा गांव से सूचना मिली कि एक युवक ने नारियल कि रस्सी से पंखे के हुंक से लटक कर जान दी है। जिसकी जांच की जा रही है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार