एसटीएफ ने 10 पिस्टल, 20 मैगजीन के साथ तीन अंतर्राज्यीय असलहा तस्करों को दबोचा 


स्पेशल टास्क फोर्स ने शंकरगढ़ क्षेत्र से की गिरफ्तारी 


4 मोबाइल व नगदी के साथ एक कार भी बरामद




जनसंदेश न्यूज़
शंकरगढ़/प्रयागराज। स्पेशल टास्क फोर्स ने शंकरगढ़ क्षेत्र से तीन अंतर्राज्यीय असलहा तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से भारी मात्रा में पिस्टल, मैगजीन बरामद हुआ है।पूँछतांछ में पता चला कि यह लोग असलहों  की सप्लाई करते थे।जमा तलाशी में 4 मोबाइल, नगदी सहित एक कार भी बरामद हुई है। पुलिस ने बताया कि यह तीनों काफी समय से असलहे की तस्करी कर रहे थे। विगत दिनों एसटीएफ लखनऊ उत्तर प्रदेश को सूचना मिल रही थी कि कुछ असलहा तस्कर अन्य प्रांतों से पिस्टल, रिवाल्वर लाकर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में बिक्री कर रहे हैं। 



इस संबंध में पुलिस उपमहानिरीक्षक एसटीएफ उत्तर प्रदेश एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा एसटीएफ की विभिन्न टीमों को उक्त असलहा तस्करों के संबंध में अभिसूचना संकलन एवं ठोस कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया था, इस संबंध में एसटीएफ फील्ड इकाई प्रयागराज की टीम द्वारा कई दिनों से अभी सूचना संकलन की जा रही थी।
इसी क्रम में शनिवार 11 जुलाई को निरीक्षक केशव चंद्र राय व निरीक्षक अतुल कुमार सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक रणेन्द्र कुमार सिंह आरक्षी अमित शर्मा, आरक्षी संतोष कुमार की टीम द्वारा शंकरगढ़ क्षेत्र में भ्रमणशील थी,कि मुखबिर से सूचना मिली कि अवैध असलहों की तस्करी करने वाले गैंग के कुछ सदस्य भारी संख्या में अवैध असलहों के साथ मध्य प्रदेश की तरफ से जनपद प्रयागराज की ओर जाएंगे। जिस पर विश्वास करके पुलिस ने रीवा प्रयागराज हाईवे पर एसओ शंकरगढ़ वेद प्रकाश पांडेय, चौकी प्रभारी जगनारायण के साथ पुलिस चौकी नारीबारी में सघन चेकिंग अभियान लगा दिया। 
जिस पर करीब 4 बजे एक संदिग्ध स्विफ्ट कार दिखाई दी, जिसमें तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में भीम शंकर पाठक ने पूँछतांछ में बताया कि पिछले 4 -5 वर्षों से असलहे की तस्करी का धंधा कर रहा था। इसी दौरान भीम शंकर की मुलाकात अभियुक्त शिवम पांडे व अभियुक्त अभिमन्यु तिवारी से हुई। इन दोनों ने भी असला तस्करी में साथ काम करने की इच्छा जताई और दोनों को अपने गैंग में शामिल कर लिया। यह लोग आधा आधा पैसा लगाकर कुल 99 हजार में खंडवा के बड़वानी नामक स्थान से कैलाश सरदार से कुल 10 पिस्टलें व 20 मैगजीन खरीद कर स्थानीय स्तर पर बिक्री करने हेतु अभिमन्यु तिवारी की स्विफ्ट डिजायर कार से ले जा रहे थे और बिक्री हो जाने के पश्चात सबको अपना अपना हिस्सा प्राप्त हो जाता।
पुलिस ने गिरफ्तार किए गए तस्करों भीमशंकर पाठक पुत्र स्वर्गीय द्वारिका प्रसाद पाठक निवासी कोना भटौती थाना मेजा जनपद प्रयागराज, शिवम पांडे पुत्र कृपा शंकर पांडे निवासी ग्राम कठौली मेजा,व अभिमन्यु तिवारी पुत्र लल्लू प्रसाद तिवारी निवासी ग्राम बहरइचा,खीरी जनपद प्रयागराज के पास से 10 पिस्टल 32 बोर, 20 मैगजीन 32 बोर,02 आधार कार्ड, 04 मोबाइल,  एक पैन कार्ड, 3870 रुपए नगद व एक कार बरामद कर मुकदमा दर्ज किया। गिरफ्तार किए गए अन्तर्राज्यीय असलहा तस्कर गैंग के अभियुक्तों ने बताया कि वह मध्य प्रदेश के खंडवा व अन्य प्रांतों से पिस्टल व रिवाल्वर लाकर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में बिक्री करते थे।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार