ई समाचार पत्र के प्रभावशाली कंटेंट से लाभान्वित होंगे विद्यार्थी-प्रो. साकेत कुशवाहा
राजीव गांधी विश्वविद्यालय में ई समाचार पत्र ‘द रोनो पोस्ट: समाचार, विचार, ज्ञान’ हुआ लोकार्पित
जनसंदेश न्यूज़
ईटानगर। कोरोना काल में बदली परिस्थितियों के बीच राजीव गांधी विश्वविद्यालय में गुरूवार को मासिक ई समाचार पत्र ‘द रोनो पोस्ट: समाचार, विचार, ज्ञान’ लांच हुआ। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. साकेत कुशवाहा, समकुलपति प्रो. अमिताव मित्रा और कुल सचिव प्रो. टोमो रीबा ने संयुक्त रूप से मासिक ई समाचार पत्र को लोकार्पित किया। इस मौके पर कुलपति ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए पीआरओ टीम को बधाई दी और वर्तमान परिपेक्ष्य में उठाये गये इस कदम की सराहना की।
इस मौके पर कुलपति प्रो. साकेत कुशवाहा ने कहा कि कोरोना काल में जिस तरह से परिस्थितियां बदली है, ऐसे समय में विद्यार्थियों तक समाचार, विचार और ज्ञान की पहुंच को सुगम बनाने की दिशा में यह काफी सराहनीय प्रयास है। आने वाले दिनों में इस ई समाचार पत्र को और भी प्रभावशाली बनाया जाये। उन्होंने इस कार्य के लिए पी.आर.ओ सह-प्राध्यापक मोयिर रीबा सहित सभी सहकर्मी को बधाई दी और इस उपक्रम की महत्वता को दर्शाते हुए इसे “विश्वविद्यालय का बिंब निर्माता” कहा।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने ई समाचार पत्र द ‘रोनो पोस्ट: समाचार, विचार, ज्ञान’ के ले आउट, डिजाईन एवं कन्टेंट की सराहना की। उन्होंने इसे और अधिक प्रभावशाली बनाने के सुझाव भी दिये। इस मौके पर अंग्रेजी विभाग के सह-प्राध्यापक डॉ. मियाजी हाजाम, जनसंसार विभाग के सह-प्राध्यापक सुनील कोइजाम, हिंदी विभाग के सह-प्राध्यापक डॉ. सत्यप्रकाश पाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।