दुबई में आयोजित कराटे चैंपियनशिप में धमाल मचाएगा भदोही का लाल 



जनसन्देश न्यूज़
औराई/भदोही। कुछ कर गुजरने की तमन्ना हो तो पर्वतों का सीना चीर कर भी रास्ता बनाया जाता है। भदोही जिले का एक लाल दुबई में ऐसा ही धमाल मचाने जा रहा है। दुबई में होने वाले साऊथ एशिया कराटे चैम्पियनशिप में भदोही की माटी का दम दिखेगा। इस चैम्पियनशिप में औराई थाना क्षेत्र के जेठुपुर निवासी उपेन्द्र शुक्ला के पुत्र आदर्श कुमार शुक्ला का चयन हुआ है, जो अपना जौहर दिखाएंगे। 
औराई के जेठूपुर गांव निवासी आदर्श कुमार शुक्ल बचपन से ही दिल में कराटे खेल को लेकर रुचि रही। आदर्श की शिक्षा हाई स्कूल सन 2014 इंटरकालेज  सन 2016 में महर्षि वाल्मीकि इंटर कालेज मिर्जापुर से हुआ। इसके बाद बी.ए. स्नातक गिरजा प्रसाद द्विवेदी महाविद्यालय जंगीगंज से हुआ। आदर्श ने मानव एकडमी मार्सल आर्ट वाराणसी से अपने करियर की शुरुआत की और खेलते खेलते पहली बार जनपद स्तर से कराटे खेलना शुरू किया। 



आदर्श शुक्ल ने कई प्रतियोगिताएं जीती हैं। जिसमें स्टेट कराटे चैंपियनशिप वाराणसी में 2013 में हिस्सा लिया और सिल्वर मेडल जीतने का गौरव हासिल हुआ। इसके बाद दिल्ली ओपेन कराटे चैंपियनशिप में 2014 में गोल्ड मेडल जीतने का गौरव प्राप्त हुआ। इसके बाद फिर इंटरनेशनल ओपेन कराटे चैंपियनशिप कोलकता में 2016 में खेलने का मौका मिला जहां आदर्श ने गोल्ड मेडल जीता। आल इंडिया ओपेन कराटे चैंपियनशिप 2017 में गोल्ड मेडल जीतने के बाद आदर्श का चयन भारत के तरफ से दुबई में खेले जाने वाले 2020 की साउथ एशिया कराटे चैंपियनशिप में हुआ है। 
हम होंगे कामयाब, बोला आदर्श
औराई। आदर्श कुमार शुक्ला का कहना है कि कड़ी परिश्रम से गोल्ड मेडल जीतकर अपने देश भारत का नाम रोशन करूंगा और कामयाबी मिलेगी। कहा उन्हें कभी अखबार द्वारा तो कभी न्यूज चैनल द्वारा आए दिन महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की खबर मिलता है। इसलिए महिलाओं के सुरक्षा के लिए मार्शल आर्ट के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मार्शल आर्ट एकडमी भी काफी दिनों से संचालित कर रहा हूं।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार