दूसरी सूची में मिले 19 नए मरीज शहर में अकेले 16 मरीज, एक दिन में 51 केस मिलने से हड़कंप



जनसंदेश न्यूज़
बलिया। मंगलवार की देर रात आई रिपोर्ट में कुल 19 पॉजीटिव केस पाए गए। इसकी पुष्टि करते हुए जिलाधिकारी श्रीहरी प्रताप शाही ने बताया कि शहर कोतवाली के चौक स्टेशन रोड में एक, उमरगंज में एक, जपलिंगंज में दो, सतनी सराय में एक, बेदुआ में दो, लोहापट्टी में एक, राजेंद्र नगर में तीन, आकडेनगंज में चार, आनंद नगर में एक पॉजिटिव केस पाए गए हैं, जबकि रसडा कोतवाली के चिंतामनपुर में एक तथा फेफना थाना के वायना में एक और भगवानपुर में एक केस पॉजिटिव पाए गए हैं। इन सभी को हॉटस्पॉट घोषित करते हुए मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। जबकि मरीजों को एल 1 शांति अस्पताल  में भर्ती कराने की कवायद चल रही थी। 
आपको बता दें कि मंगलवार की सुबह ही 32 केस सामने आये थे। वहीं दूसरी लिस्ट में 16 नये केस आने के बाद एक ही दिन में 51 केस हो गये। जिससे पूरे जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार

चकिया में देवर ने भाभी के लाखों के गहने और नगदी उड़ाये, आईपीएल में सट्टे व गलत आदतों में किया खर्च, एएसपी ने किया खुलासा