दो भाइयों के बीच इतना बढ़ा विवाद कि छोटे ने बेटे के साथ मिलकर बड़े के परिवार पर किया हमला, दो घायल
जनसंदेश न्यूज़
आजमगढ़। जनपद में दो भाईयों के बीच का विवाद बड़ा रूप ले लिया। जहां गुस्से में छोटे भाई ने बड़े भाई व उसके परिवार के ऊपर फायर झोंक दिया। जिससे बड़ा भाई और उसका एक बेटा घायल हो गये। आनन-फानन में दोनों को हॉस्पिटल पहुंचाया गया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया।
बरदह थाना क्षेत्र के केदलीपुर गांव निवासी रामजतन यादव (60) और राम बिहारी यादव में काफी दिनों से जमीनी विवाद चला रहा है। सोमवार सुबह इसी बात को लेकर दोनों में विवाद होने लगा। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि छोटे भाई राम बिहारी ने आवेश में आकर पुत्र शशिकांत के साथ अपनी लाइसेंसी बंदूक निकाल ली और बड़े भाई रामजतन व उसके परिवार के लोगों पर पांच बार फायरिंग की।
फायरिंग से रामजतन व उसके परिवार के सात वर्षीय प्रियांशु पुत्र जयप्रकाश घायल हो गये। आनन-फानन में दोनों को सीएचसी बरदह ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख दोनों को जिला अस्पताल भेज दिया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने रामबिहारी को घर से ही हिरासत में ले लिया है, लेकिन पुत्र शशिकांत फरार है। घटना में प्रयुक्त बंदूक भी बरामद नहीं हुई। घटना को लेकर गांव में हड़कंप मच गया है।