दो भाइयों के बीच ऐसा बढ़ा विवाद कि छोटे ने बड़े को लाइसेंसी बंदूक से मार दी गोली, मौत



जनसंदेश न्यूज़
प्रयागराज। करछना थाना क्षेत्र के पथरहिया गांव में दो भाई जमीन के विवाद को लेकर शनिवार दोपहर में विवाद कर लिए और बात आगे बढ़ी तो बड़े छोटे भाई ने लाइसेंसी एक नाल की बंदूक से बड़े भाई को गोली मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जिससे परिजनों कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को आला कत्ल के साथ गिरफ्तार कर लिए।
जानकारी के मुताबिक करछना थाना क्षेत्र के भुंडा पुलिस चौकी के अंतर्गत पथरहिया गांव के रहने वाले राउरदीन पटेल के बड़े पुत्र रमेश चन्द्र पटेल (52) व छोटे बेटे राम बहादुर पटेल के बीच जमीन का विवाद आपस में चल रहा है। शनिवार दोपहर में इसी बात को लेकर दोनों भाई आपस में कहासुनी कर लिए, बात आगे बढ़ी तो छोटे भाई राम बहादुर पटेल ने लाइसेंसी बंदूक से बड़े भाई रमेश चंद्र पटेल को गोली मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर करछना थाना क्षेत्र की पुलिस के साथ ही सीओ करछना  आशुतोष तिवारी मौके पर पहुंचे और आरोपी को आलाकत्ल के साथ गिरफ्तार कर लिए। इस संबंध में करछना क्षेत्राधिकारी आशुतोष तिवारी ने बताया कि छोटे भाई ने बड़े भाई को लाइसेंसी बंदूक से गोली मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार