दो बाइक सवारों की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर, एक की मौत 

गायघाट स्थित मां पचरुखा देवी मंदिर के सामने मुख्य मार्ग पर हुई घटना



जनसंदेश न्यूज़
रेवती/बलिया। थाना क्षेत्र के पचरूखा देवी मन्दिर के सामने रेवती-बलिया मुख्य मार्ग पर गुरूवार की देर शाम दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में एक बाइक सवार युवक गम्भीर रुप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसआई गजेंद्र राय ने घायल युवक को सीएचसी रेवती पहुंचवाया, जहां चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देखते हुए उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार गुरूवार की देर शाम आजमगढ़ जनपद के तरवां थाना क्षेत्र के गढ़वा गांव निवासी 45 वर्षीय रमेश कुमार बाइक से जा रहा था। इसी बीच रेवती थाना क्षेत्र के गायघाट स्थित मां पचरुखा देवी मंदिर के सामने रेवती-सहतवार मुख्य मार्ग पर सामने की तरफ से आ रही बाइक से आमने-सामने की टक्कर हो गयी।
फलस्वरूप वह गंभीर रुप से घायल हो गया। वहीं, अन्य बाइक सवार को आंशिक चोट आई और वह मौके से बाइक सहित फरार हो गया। घटना के बाद मौके पर पहुंचे थाने के एसआई द्वय गजेन्द्र राय व सदानंद यादव ने तुरंत एंबुलेस से उसे सीएचसी रेवती पहुंचाया, जहां सीएचसी अधीक्षक डा. धर्मेंद्र कुमार ने प्राथमिक उपचार कर बलिया रेफर कर दिया था।  इलाज के दौरान रमेश की मृत्यु हो गयी।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा