दिनदहाड़े बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़, दो करोड़ की हेरोइन और हथियार सहित तीन अंतरप्रांतीय तस्कर गिरफ्तार

स्वाट, एसओजी व चोपन पुलिस की संयुक्त टीम की बोलेरो सवार तस्करों से हुई मुठभेड़ 


बदमाशों पास से हेरोइन के साथ अवैध असलहा बरामद

जनसंदेश न्यूज
सोनभद्र। जिले की पुलिस को शुक्रवार को बड़ी सफलता हाथ लगी। चोपन इलाके में दिन में हुई मुठभेड़ के बाद पुलिस ने बोलेरो सवार तस्करों के कब्जे से दो करोड़ के हेरोइन और अवैध असलहा बरामद किया। इस दौरान तीन अंतरप्रांतीय तस्कर भी दबोच लिए गए। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद तीनों तस्करों को संगत धाराओं में चालान कर दिया।
अपर पुलिस अधीक्षक डा. ओपी सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव के दिशा निर्देशन में नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत स्वाट प्रभारी प्रवीण सिंह, एसओजी प्रभारी ज्ञानेन्द्र सिंह व चोपन एसएचओ नवीन तिवारी, चोपन, एसएसआइ अवधेश यादव अपराधियों की तलाश में गश्त पर निकले ही थे के उन्हें मुखबिर के द्वारा सटीक सूचना मिली के तीन हेरोइन तस्कर मिर्जापुर से बोलेरो से चोपन बग्घानाला के पास आने वाला हैं। 
आनन-फानन में जब उक्त जगह चेकिंग किया गया तो संदिग्ध व्यक्ति बोलेरो से भागने लगे। पीछा करके तीनों आरोपियों को पकड़ लिया गया। तलाशी लेने पर बोलेरो से एक किलो हेरोइन सहित रिवाल्वर,15 जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। एक किलो हेरोइन की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तकरीबन दो करोड़ रुपए है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान विजय पटेल पुत्र दीनानाथ पटेल निवासी बग्घानाला चोपन, मुस्ताक पुत्र इम्तियाज निवासी महुआ बिहार, मिश्रीलाल प्रजापति पुत्र अमरनाथ निवासी डिबुलगंज अनपरा के रूप में हुई है। बोलेरो को सीज कर तीनों तस्कर का एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। 
पुलिस टीम में चौकी प्रभारी चंद्रभान सिंह, महिला एसआई सरोजमा सिंह, कांस्टेबल जितेन्द्र पांडेय, जगदीश मौर्या, जितेंद्र यादव, हरिकेश यादव, रितेश पटेल, रितिक सिंह, अमर सिंह, प्रकाश सिंह, सौरभ राय, अमित सिंह, विवेक दुबे, अश्वनी सिंह शामिल थे। एसपी आशीष श्रीवास्तव ने दो करोड़ के हेरोइन पकड़ने वाली टीम को उत्साह वर्धन हेतु नकद पुरस्कार की घोषणा किया है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार