धान के खेत में रोपाई कर रही चार महिलाओं पर गिरी आकाशीय बिजली, दो की मौत, दो गंभीर रूप से झुलसी



जनसंदेश न्यूज़
सिकंदरपुर/बलिया। थाना क्षेत्र के महथापार गांव के समीप बुधवार की देर शाम धान के खेत में रोपाई करते समय आकाशीय बिजली की चपेट में आने से युवती समेत दो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वही दो मामूली रूप से झुलस गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही, घायलों का प्राथमिक उपचार कराया। 
जानकारी के अनुसार मनियर थाना क्षेत्र के चंदायर गांव के मजदूर सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के महथापार गांव में अनन्त वर्मा के खेत में धान की रोपाई करने के लिए गए थे। इसी दौरान तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरी, जिसमें सरिता देवी (33) पत्नी नंदलाल, शीला (18) पुत्री बीरन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वही, लक्ष्मी देवी (45) पत्नी बंसीधर, संगीता (35) पत्नी सुरेश, प्रीति (18) पुत्री रजिंदर राम मामूली रूप से झुलस गई। जैसे ही घटना की जानकारी मृतकों के गांव व क्षेत्र के लोगो को हुई, शोक की लहर दौड़ गई। जो जहां था घटनास्थल की तरफ भागा-भागा पहुंच गया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा