डीजे बजाने को लेकर घर की छत पर चढ़कर बरसाने लगा गोली, मचा हड़कंप, पुलिस ने घेराबंदी कर मारी गोली और.....

घायल युवक को गिरफ्तार कर भेजा जेल


प्रधान पति और पुलिस पर कर चुका है फायरिंग



जनसंदेश न्यूज़
लखनऊ। यूपी के मेरठ में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जहां एक व्यक्ति डीजे बजवाने की मांग को लेकर छत पर चढ़ कर ताबड़तोड़ फायरिंग करना शुरू कर दिया। इस सूचना पुलिस वालों को मिलते ही पूरे जनपद में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की घेराबंदी कर उसे गोली मार दी और फिर पकड़ लिया। इसके पहले भी युवक पुलिस पर सीधी फायरिंग कर चुका है और हाल ही में प्रधानपति पर गोली चलाई थी। 
जनपद के सरधना क्षेत्र के गांव खेड़ा में बुधवार को गांव का ही एक युवक श्रीपाल उर्फ काला ने अपने मकान की छत से ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। डीजे बजवाने की मांग को लेकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर रहे युवक को देख गांव के लोग सहम गये। इसकी सूचना एसएसपी अजय साहनी को मिलते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया। एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आरोपी की घेराबंदी कर उसे गोली मार दी। फिर इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया। 
ग्रामीणों के अनुसार आरोपी काफी मनबढ़ किस्म का युवक है। इसके पहले भी उसने कुछ दिन पूर्व प्रधान पति को डीजे बजाने की मांग को लेकर गोली मारी थी, जिसमें वह बच गये थे। इसके पहले वह पुलिस पर भी सीधी गोली चला चुका है। तब भी कई थानों की पुलिस ने घेराबंदी कर इसे गिरफ्तार किया था। इसे जेल भेज दिया गया। लेकिन यह जमानत पर छूट कर आ गया है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा