छह महीने पहले हुई थी शादी, कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकी मिली विवाहिता, परिजनों में कोहराम 


मायके पक्ष के लोगों ने लगाया हत्या का आरोप

जनसन्देश न्यूज
गोपीगंज/भदोही। कोतवाली गोपीगंज क्षेत्र के कसिदहां गांव में मंगलवार की रात एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव कमरे के अंदर फंदे से लटका हुआ था। मायके पक्ष के लोगों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि औराई थानाक्षेत्र के कुरौना, उगापुर निवासी अतुल शुक्ला की बहन अंकिता उर्फ पूजा 25 वर्ष की शादी करीब छह माह पूर्व गोपीगंज थानाक्षेत्र के कसिदहां दुर्गेश तिवारी से हुई थी। आरोप है कि पिछले कुछ दिनों से विवाहिता को परेशान किया जा रहा था। बीती रात करीब साढ़े आठ बजे विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस जब मौके पर पहुंची तो म़ृतका को चारपाई पर लिटाया गया था। पुलिस को बताया गया कि विवाहिता ने फांसी लगाकर जान दी है। 
वहीं सूचना मिलने पर मायके पक्ष के लोग भी मौके पर पहुंच गए। अपने बयान में अंकिता उर्फ पूजा के भाई अतूल शुक्ला का कहना रहा कि उसकी बहन से फोन पर बात हुई थी। उसने बताया था कि उसे भूखा रखा जाता था और दहेज़ को लेकर प्रताड़ित किया जाता था। वहीं मृतका के पिता संतोष कुमार शुक्ला ग्राम कुरौना थाना औराई ने गोपीगंज थाने में तहरीर देकर पति सहित 7 लोगों के विरुद्ध हत्या, दहेज उत्पीड़न का मुकदमा कायम करने की मांग की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार