CBSE Result 2020 : पिनैकल के छात्रों ने जनपद में बढ़ाया मान, विज्ञान वर्ग में रहा अव्वल 

रोहित ने प्राप्त किया 96.33 परसेंट अंक




जनसंदेश न्यूज़
बलिया। सीबीएसई बोर्ड द्वारा घोषित 12वीं के परीक्षा परिणाम में शत-प्रतिशत सफलता के साथ पिनैकल एक बार फिर जनपद में अव्वल रहा है। संस्था का छात्र रोहित मैथ्स में 99, फिजिक्स में 97 और केमिस्ट्री में 93 अंक लाकर जनपद में संस्था का मान बढ़ाया है। इसी प्रकार अन्य छात्रों में श्रेया मिश्रा दूसरे मृगेंद्र कुमार तीसरे और मिथिलेश वर्मा चौथे स्थान पर रहे। 
इस प्रकार पिनैकल ने न सिर्फ आईआईटी और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में ही बल्कि बोर्ड परीक्षाओं में भी अपना दबदबा कायम रखा। सभी उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं और विशेष रूप से टॉपर्स को धन्यवाद देते हुए संस्था के डायरेक्टर प्रवीण पांडे ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और आगामी आईआईटी और नीट जैसी परीक्षाओं को लेकर रणनीति बनाने को कहा। गणित जैसे विषय में 99 अंक प्राप्त करने वाले रोहित और अन्य छात्रों ने सफलता का श्रेय संस्था के शिक्षकों तथा विशेष रुप से यहां के अध्ययन सामग्री को दिया।
संस्था के डायरेक्टर प्रवीण पांडे ने कहा कि साल दर साल संस्था का रिजल्ट अच्छा होता जा रहा है और हमारा अगला लक्ष्य आईआईटी है जिसको लेकर हम काफी आशान्वित हैं।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार