CBSE Result 2020 : कालीन नगरी में बेटियों ने लहराया परचम, बधाई देने वालों का लगा तांता



जनसन्देश न्यूज़
भदोही। सीबीएसई बोर्ड के परीक्षा परिणाम में कालीन नगरी में लड़कियों ने अपना परचम लहराया। परीक्षा परिणाम में शहर के पश्चिम तरफ मोहल्ला निवासी आयत फातिमा व मर्यादपट्टी निवासी श्रेया जायसवाल के लिए खुशियों का खजाना लेकर आया। मदर हलीमा पब्लिक स्कूल की आयत फातिमा ने जहां 96.4 अंक हासिल कर जनपद में टॉप किया। 
वहीं वुडवर्ड पब्लिक स्कूल की छात्रा श्रेया जायसलाल ने 96 प्रतिशत अंक हासिल किया। परिणाम आते ही दोनों छात्राओं के परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गयी। दोनों छात्राओं को बधाई व शुभकामना देने के लिए देर शाम तक नगर वासियों का तांता लगा रहा। 



सिर्फ कुछ अंकों से जिला टॉप करने से चूकी वुडवर्ड स्कूल की छात्रा श्रेया जायसलाल और टाप रैंक में शामिल छात्रों को स्कूल की प्रिंसिपल शालिनी मेहरा ने मुंह मीठा कराकर उत्साह बढ़ाया। वहीं मदर हलीमा स्कूल की टॉपर छात्रा के पिता पश्चिम तरफ मोहल्ला निवासी मो. आसिफ खां एक निजी कालीन कंपनी में प्रोडक्शन इंचार्ज के पद पर कार्य करते हैं। 
बच्चों की शिक्षा दीक्षा को लेकर बेहद गंभीर रहने वाले श्री खान ने कहा कि बेटियों की पढ़ाई को लेकर वे कोई समझौता नहीं करते। आयत फातिमा की ख्वाहिश डाक्टर बनकर गरीबों की सेवा करने की है। परिवार का प्रयास है कि उसका दाखिला एएमयू में हो जाए।



(आयत फातिमा)


उधर मर्यादपट्टी निवासी अशोक जायसवाल कालीन व्यवसायी हैं। बेटी श्रेया जायसलाल की सफलता से पूरा जायसवाल परिवार गदगद है। बताते हैं कि हाईस्कूल में भी श्रेया वुडवर्ड की टापर रही। उसने 94 फीसदी से अधिक अंक हासिल किया हैं। श्री जायसवाल ने बताया कि वह बेटी को उच्च शिक्षा दिलाने के लिए संकल्पित हैं। 



(श्रेया जायसलाल)


उनको भरोसा है कि बेटी उनके सपनों का साकार करेगी। उधर आयत फातिमा की तरह श्रेया जायसवाल भी डाक्टर बनना चाहती है। उसका कहना है कि डाक्टर बनकर गरीबों की सेवा करना ही उसका उद्देश्य है। वहीं वुडवर्ड स्कूल के अन्य टाप रैंक छात्रों में मोहम्मद तौफीक, संस्कृति गुप्ता, अभिनव आदर्श, स्नेहा दुबे आदि शामिल रहीं।



(अभिनव आदर्श)



(संस्कृति गुप्ता)



(मोहम्‍मद तौफिक)



(स्‍नेहा दुबे)


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार