CBSE Result 2020 : एसआरवीएस के प्रशांत ने 95 प्रतिशत अंकों के साथ पाया प्रथम स्थान, निदेशक श्याम जी ने दी बधाई



जनसंदेश न्यूज़
चकिया/चंदौली। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 2020 का सोमवार को घोषित हुए 12वीं के परिणाम में सिकंदरपुर स्थित स्वर्गीय रामविलास सिंह शिक्षण संस्थान के 90 प्रतिशत विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की। जहां शेरवां मीरजापुर निवासी प्रशांत यादव ने मैथ में 95 प्रतिशत प्राप्त कर कालेज में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिन्हें स्कूल प्रबंधक श्याम जी सिंह सहित अध्यापकों व साथियों ने बधाई दी। वहीं इनकी इस सफलता पर परिवार में खुशियों का माहौल रहा। 




सोमवार की सुबह घोषित हुए परिणाम में जहां मैथ वर्ग में प्रशांत अव्वल रहे। उसी प्रकार जीव विज्ञान वर्ग में मूसाखांड चकिया निवासी अंकित सिंह ने 94.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। वें कालेज में द्वितीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार तृतीय स्थान पर मैथ वर्ग से चकिया निवासी मुस्कान जायसवाल 92.6 प्रतिशत, करनौल शहाबगंज की आकांक्षा सिंह 92.6 प्रतिशत रही।   
इसी सभी विद्यार्थियों को शुभकामना व बधाई देते हुए प्रबंधक श्यामजी सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों की सफलता ने यह सिध्द कर दिया कि मेहनत कभी जाया नहीं जाती। यह परिणाम निस्संदेह छात्रों और शिक्षकों दोनों की ही कर्मठता का ही प्रतिफल है।




Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार