CBSE Result 2020 : बलिया में सेंट जेवियर्स स्कूल की वैशाली ने मारी बाजी, इतने प्रतिशत अंक पाकर किया जिला टॉप

स्कूल के एमडी और प्रधानाचार्य ने सभी सफल छात्र-छात्राओ को दी बधाई

जनसंदेश न्यूज़
बलिया। सेंट जेवियर्स स्कूल धराहरा की छात्रा वैशाली पांडेय 97.60 प्रतिशत अंक पाकर जिले की टॉपर बनी। जिले का नाम रोशन करने वाली छात्रा को जनपदवासियों ने ख़ूब बधाई दी है। वही, स्कूल के एमडी डॉ.  अभिनव नाथ तिवारी और प्रधानाचार्य शुभ्रा अपूर्वा ने सभी सफल छात्र व छात्राओं को बधाई दी। इधर, वैशाली पांडेय के घर भी जमकर मिठाइयां बटी और खुशी मनाई गई। सफल छात्रों में सत्यवीर सिंह 96.6, साक्षी अग्रवाल 96.2, निहाल ओझा 95.8, सदानंद पांडेय 94.8, साधना यादव 94.8, सगुन वर्मा, 94.4 व राजलझमी 94.4 प्रतिशत रहे।


सेंट जेवियस स्कूल में रहा जश्न का माहौल
बिल्थरारोड। सीबीएसई की 12वीं के परीक्षा परिणाम मे सेंट जेवियस स्कूल पिपरौली बिल्थरा रोड के बच्चो ने कुल 98.2 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल का नाम रोशन किया है। स्कूल के प्रिन्सिपल डॉ जेआर मिश्र एवं वाइस प्रिन्सिपल शीला मिश्र ने बच्चो की इस सफलता पर शुभकामना दी। प्रियंका वर्मा 95 प्रतिशत के साथ स्कूल मे प्रथम, शशांक शेखर तिवारी 94.2 द्वितीय, विक्रम विराज सिंह 93  तृतीय, राक्शी 91.8 के साथ चतुर्थ एवं विशाल गुप्ता 90.2 प्रतिशत के साथ पंचम रहे। स्कूल के कुल 222 परीक्षार्थियों मे 218 परीक्षार्थी उतीर्ण हुए है। परीक्षा परिणाम आने के बाद स्कूल परिसर मे जश्न का माहौल रहा। अध्यक्ष बलिराम मिश्र, प्रबन्धक केके मिश्र, विवेक श्रीवास्तव, पीके सिंह, दिनेश यादव, पाल टाईटस, मिस सौम्या, राजेश सिंह, रामविलास यादव मौजूद रहे।


आरके मिशन स्कूल के सुमित्र रहे अव्वल
बलिया। सीबीएसई के 12वी के परिमाण में आरके मिशन स्कूल के सुमित्र ने विज्ञान वर्ग में 95 प्रतिशत अंक पाकर स्कूल का नाम रोशन किया है। वही, विज्ञान वर्ग में सिद्धार्थ गुप्ता व आयुष जायसवाल 93 प्रतिशत अंक पाकर दूसरे व तीसरे स्थान पर हैं। अनुरुद्ध 93, काशिक 92.5, मृत्युंजय 91, शिखा श्रीवास्तव, अंशुला 88,5, वेदप्रकाश, आस्था 88 व 86 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। वाणिज्य वर्ग में मुस्कान, सुमित्र वर्मा, कृतिका ठाकुर व राजदीप ने भी क्रमशः 92.5, 91, 89, 88 व 88.5 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। सभी सफल छात्र व छात्राओं को स्कूल के प्रबंधक हर्ष श्रीवास्तव ने बधाई दी।






ज्ञानकुंज सीसे एकेडमी ने सफल बच्चों को दी बधाई

सिकंदरपुर। ज्ञान कुंज सीनियर सेकेंडरी अकेडमी बंशी बाजार के छात्रों ने सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में अपना परचम लहराया है। गणित वर्ग के सुशील कुमार ने 97% अंक पाकर प्रथम, यश राय  96% पाकर द्वितीय है। अंकिता सिंह ने 95.2, वागर्थ दुबे ने 94.4%  तथा संदीप कुमार वर्मा ने 94.2% अंक प्राप्त किया। वाणिज्य वर्ग में आँचल ने 96.2% अंक प्राप्त करके प्रथम एवं आयुषी गुप्ता ने 96% अंक प्राप्त करके द्वितीय, कंचन चौहान ने 95% तृतीय स्थान, हर्षिता ने 94.6% अंक प्राप्त करके विद्यालय के साथ साथ जिले का नाम रोशन किया। जीव विज्ञान वर्ग में आर्यन जायसवाल 95.8% अंक पाकर प्रथम स्थान एवं शशांक कुमार गुप्ता ने 95.4% पाकर द्वितीय, सूरज राय ने 95.4%, विकास उपाध्याय 95.2% एवं आस्था ने 95% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।


विषयवार विषयों में हर्षिता ने अंग्रेजी विषय में 99%, वाणिज्य में आयुषी, कंचन एवं आंचल ने 95%, अर्थशास्त्र में हर्षिता ने 96%, व्यवसायिक अध्ययन में आंचल और आयुषी ने 96% अंक प्राप्त किए।  फिजिक्स में सुशील ने 96%, केमिस्ट्री में भी सुशील ने 98%, बायोलॉजी में विकास उपाध्याय ने 96%, फिजिकल में सुशील ने 100% अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया। विद्यालय के प्रबंधक देवेंद्र नाथ सिंह, प्रधानाचार्य श्रीमती सुधा पाण्डेय ने परीक्षा में सर्वोच्च अंक पाने वाले छात्र-छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।  उपप्रधानाचार्य श्रीमती शीला सिंह, लक्ष्मण चौहान, विकास मिश्रा, अरविंद यादव, दिलीप पाण्डेय, रंजीत शर्मा, आरपी सिंह, नीरज उपाध्याय, प्रियंका त्रिपाठी, सुनील गुप्ता, साधना मौर्या आदि बधाई दी है।


 

 



 

Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार