चंदौली में नियमों का उल्लंघन पड़ा भारी, दो पुलिसकर्मियों समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
जनसंदेश न्यूज़
चंदौली। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन सख्त रूख अपनाये हुए है। एसपी हेमंत कुटियाल ने नियमों के उल्लंघन पर कड़ी चेतावनी दी है। इसी बीच शनिवार को कोविड-19 के नियमों के उल्लंघन पर दो पुलिसकर्मियों समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा दिये गये निर्देश के तहत बबुरी थाने पर तैनात आरक्षी जितेन्द्र सिंह को मॉस्क ना लगाये जाने पर धारा 188 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। इसी प्रकार बबुरी थाने के ही हेड कांस्टेबल मुमताज अहमद के खिलाफ भी गैर हाजिरी मुकदमा दर्ज हुई। हॉट स्पॉट एरिया में अकारण ही घुमने वाले दो लोगों के खिलाफ धारा 188, 271 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
इस संबंध में एसपी ने बताया कि कोविड-19 के नियमों को लेकर सख्त रूख अपनाया गया है। इसका उल्लंघन करने वाले किसी कोई भी बख्शा नहीं जायेगा। चाहे वह आम हो या खास।