चंदौली में निकाय के पांच कर्मचारियों सहित मिले 13 नये कोरोना पॉजीटिव, कोरोना से हुई चौथी मौत



जनसंदेश न्यूज़
चंदौली। कोरोना संक्रमण का खतरा कम होने की बजाय बढ़ता ही जा रहा है। रविवार को जनद में 13 कोरोना पॉजीटिव मरीज पाये गये। चिंता की बात यह रही है कि इसमें 8 लोग लोकल ट्रैवलिंग से संक्रमित हुए है। उसमें भी 5 नगर निकाय के कर्मचारियों के साथ ही किराना स्टोर के कर्मचारी भी संक्रमित हुए है। वहीं सकलडीहा ब्‍लाक पपौरा निवासी एक युवक की मौत भी हो गई।


जिलाधिकारी कार्यालय से प्राप्त सूचना के मुताबिक जनपद में रविवार को 13 लोगों का रिर्पाेट पॉजटीव प्राप्त हुआ है। जिनमें से 3 महिला तथा 10 पुरूष है। 3 व्यक्ति मुम्बई से व 2 कानपुर से आये हुए है व 8 लोकल ट्रैवलिंग व अपने कार्यस्थल से संक्रमित हुए है। 
सूचना के मुताबिक संक्रमित लोगों में 1 बी.एच.यू. स्थित मेडिकल स्टोर कर्मचारी व 4 नगरपालिका कर्मचारी डी.डी.यू. नगर, 1 किराना स्टोर कर्मचारी डी.डी.यू नगर., 1 कपड़ा वस्त्रालय कर्मचारी चकिया, 1 नगर पंचायत कर्मचारी, चकिया से संबंधित है। पॉजीटिव लोगों में चन्दौली ब्लाक के 3, नियामताबाद के 4, सकलडीहा के 3, शहाबगंज के 1 व चकिया 2 रहने वाले है। इन सभी के सम्पर्क में आये अन्य व्यक्तियों की कान्टैक्ट ट्रेसिंग कर अग्रेतर कार्यवाही की जा रहीं है। 
इस प्रकार जनपद चन्दौली में कोविड के कुल 283 केस हो गया। जिनमें एक्टीव केस की संख्या 126 है व 153 व्यक्ति डिस्चार्ज किये जा चुके है, तथा कुल मृतकों की संख्या 4 है।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार