चंदौली में मौत के बाद फल विक्रेता की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव, मची खलबली, प्रशासन ने सील किया इलाका
थाना चौराहा की कई दुकानें हुई सील
जनसंदेश न्यूज़
धानापुर/चंदौली। थाना चौराहा (अवहीं रोड) पर एक 40 वर्षीय फल विक्रेता की शनिवार की देर शाम मौत हो गयी। इलाज के दौरान बीएचयू में कोरोना संक्रमण की जांच किया गया था। जिसकी रिपोर्ट सोमवार को पॉजिटिव मिलते ही थान चौराहा के दुकानदारों में खलबली मच गयी। उसकी मृत्यु के बाद कस्बे में हड़कंप की स्थिति उत्पन्न हो गई।
परिजनों के अनुसार एक सप्ताह पूर्व बुखार होने की शिकायत मिली थी। जिसकी जांच कराई गई तो टाइफाइड और मलेरिया होने का पता चला था। जिसकी दावा चल रही थी, लेकिन अचानक बुधवार को तबियत ज्यादा खराब हो गयी। जिसके बाद उसे चंदौली से वाराणसी ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।
रविवार को जिले से प्राप्त रिपोर्ट में उक्त फल विक्रेता का रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया। जिसके बाद लोगों में खलबली मच गयी। ब्लाक कर्मियों द्वारा उसके घर के बाहर बैरिकेडिंग किया गया। खंड विकास अधिकारी सुशील मिश्रा ने बताया कि थाना चौराहा पर संक्रमित व्यक्ति के परिवार का सभी दुकान बंद कर घर को सील किया जाएगा। वहीं चिकित्साधीक्षक डॉ जेपी गुप्ता ने बताया कि परिवार के सभी सदस्यों सहित कांटेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर लोगों का सैंपलिंग किया जाएगा।