चंदौली में इस जगह गर्भवती महिला निकली कोरोना संक्रमित, थाने से चंद कदम दूरी पर है उसका घर


जनसंदेश न्यूज़
धानापुर/चंदौली। कस्बा स्थित थाना के महज कुछ कदम की दूरी पर रहने वाली एक गर्भवती महिला कल रात कोरोना पॉजीटिव पायी गई। महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आते ही पूरे कस्बा में हड़कम्प मच गया। ज्ञात हो कि कस्बा में रहने वाली गर्भवती महिला बीते 30 जून को प्रसव के लिये मुगलसराय स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराई गई। जहां से 30 जून की रात्रि को ही उक्त महिला को सर सुंदर लाल अस्पताल वाराणसी रेफर कर दिया गया। बीते 2 जुलाई को उक्त महिला ने बच्ची को जन्म दिया। उसके बाद ही महिला की जांच कराई गई, जिसमें उक्त महिला बीती रात कोरोना पाजीटिव पायी गयी। 
महिला के कोरोना पॉजीटिव मिलते ही विभाग के हाथ पांव फूल गये। आनन-फानन में कस्बा को बॉस बल्ली लगाकर सील कर दिया गया और कस्बा को हाटस्पॉट घोषित कर दिया गया। कस्बा के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामशरण यादव उर्फ गुड्डू ने बताया कि उक्त गर्भवती महिला 26 जून को अपने मायके गाजीपुर से आयी हुई थी और 30 जून को प्रसव के लिए बीएचयू में भर्ती कराई गई थी। बीती रात ऊक्त महिला की कोरोना पॉजीटिव होने की खबर मिलते ही आज कस्बा के अमरवीर इंटर कालेज से लेकर अनजान शहीद मजार तक के इलाके को सील करा दिया गया है। उधर इस सबन्ध में पूछे जाने पर सीएससी अधीक्षक डॉ जेपी गुप्ता ने बताया कि कस्बा स्थित गर्भवती महिला पहले से ही बीएचयू में भर्ती है। वही उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव पायी गयी है। सूचना मिलने के बाद उसके सम्पर्क में आये लोगांे की ट्रेसिंग की जा रही है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार