चंदौली में अवैध मानव रक्त के साथ दो व्यक्ति हुए गिरफ्तार, मानव रक्त भरा बैग हुआ बरामद

स्वास्तिक हॉस्पिटल में जा रहे थे देने

जनसंदेश न्यूज़
चंदौली। सदर कोतवाली पुलिस ने रविवार को अवैध रक्त का धंधा करने वाले दो युवकों को अवैध रक्त के साथ गिरफ्तार किया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दोनों युवकों को स्वास्तिक हॉस्पिटल के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके पास मानव रक्त भरा बैग बरामद किया। 
सूचना के मुताबिक रविवार को सदर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग मानव रक्त के अवैध व्यापार में संलिप्त है, जो अवैध मानव रक्त लेकर स्वास्तिक हॉस्पिटल में देने आ रहे है। मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए कोतवाली पुलिस स्वास्तिक हॉस्पिटल के पास पहुंच गई। इसी बीच मोटरसाइकिल सवार दो युवक दिखाई दिये। जिन्हें मुखबिर की निशानदेही पर पुलिस ने पकड़ लिया। तलाशी के दौरान युवकों के पास से एक मोबाइल, कुछ पैसों के साथ ही मोटरसाइकिल की डिग्गी से एक बैग में अवैध मानव रक्त बरामद हुआ। जिसपर किसी भी ब्लड बैंक का रैपर नहीं लगा हुआ था। 
अभियुक्तों के साथ कड़ाई से पूछताछ में उन्होंने अपना नाम भानु प्रताप निवासी हथियानी, चंदौली व बब्बु निवासी बबुरी चंदौली बताया। अभियुक्तों ने यह भी बताया कि वें गांव-गांव में घूमकर लोगों का पैसे का लालच देकर मानव रक्त इकठ्ठा करते है। जिसके बाद उसमें नार्मल स्लाइन डालकर भानु प्रताप के मेडिकल स्टोर पर रख दिया जाता है। मांग ज्यादा होने पर वें उसे ऊंचे दामों में बेच देते है। पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ धारा 272/275/420 आईपीसी व 18ए(आई)/27 औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार