चंदौली में आज फिर मिले 19 नये कोरोना केस, 11 जिले के ही निवासी, एक्टिव केस 100 के पार
जनसंदेश न्यूज़
चंदौली। जिले में कोरोना केस में एक बार फिर बड़ा इजाफा हुआ है। बुधवार को जनपद में 19 कोरोना संक्रमित मिलने से हड़कंप मच गया। संक्रमितों में 7 महिला तथा 12 पुरूष है। जिला प्रशासन सभी के सम्पर्क में आये व्यक्तियों की तलाश में जुट गई है।
जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल द्वारा मिली जानकारी के अनुसार संक्रमित व्यक्तियों में 1 फरीदाबाद हरियाणा, 1 पूणे, 3 मुम्बई, 3 वापी गुजरात से आये हुए है। बाकि 11 चंन्दौली के ही है। जो कि पॉजीटि मरीजों के सम्पर्क में आने से संक्रमित हुए है। जिसमें 1 दूसरे जिले में रह रही 1 महिला का केस है, जो बरहनी की है।
संक्रमित आये मरीजों में चन्दौली के बरहनी ब्लाक के 1, चहनियां के 1, चन्दौली के 6, धानापुर के 1, नियामताबाद के 6, सकलडीहा के 3 तथा शहाबगंज के 1 रहने वाले है। इन सभी के सम्पर्क में आये अन्य व्यक्तियों की कान्टैक्ट ट्रेसिंग कर अग्रेतर कार्यवाही की जा रहीं है। इस प्रकार जनपद चन्दौली में कोविड-19 के कुल 226 केस हो गये। जिसमें एक्टिव केस की संख्या 106 है व 117 व्यक्ति डिस्चार्ज किये जा चुके है तथा कुल मृतको की संख्या 3 है।