चंदौली में आज मिले आठ केसों में सिर्फ एक प्रवासी, बाकि जनपद के ही लोग, 13 ठीक होकर लौटे घर



जनसंदेश न्यूज़
चंदौली। जिले में शुक्रवार को कोरोना के आठ नये केस सामने आये। चिंता की बात यह रही कि इनमें सिर्फ एक प्रवासी बाकि सात लोग जनपद के ही रहने वाले है। संक्रमित मिलने वालों में चार महिला, तीन पुरूष व एक बच्चा शामिल है। जिसमें एक व्यक्ति दमदम कोलकाता से आया है। वहीं सात लोग नियामताबाद ब्लाक के 7 लोग संक्रमित मिले है। 
जिलाधिकारी कार्यालय द्वारा मिली सूचना के मुताबिक आज मिले आठ संक्रमित में  2 व्यक्तियों का इलाज पहले से ही बी.एच.यू. में चल रहा है। जिला प्रशासन इन सभी के सम्पर्क में आये अन्य व्यक्तियों की कान्टैक्ट ट्रेसिंग कर अग्रेतर कार्यवाही की जा रहीं है। आज प्राप्त हुए परिणामों में 13 व्यक्ति पूरी तरह से ठीक होकर घर भी लौटें। जिसमें 1 पं0 दीन दयाल उपाध्याय मण्डलीय चिकित्सालय, वाराणसी व 1 ई.एस.आई.सी हास्पिटल वाराणसी तथा 11 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भोगवारा से डिस्चार्ज की सूचना प्राप्त हुयी है। इस प्रकार जनपद चन्दौली में कोविड के कुल 175 केस हो गये। जिनमें एक्टीव केस की संख्या 84 है व 88 व्यक्ति डिस्चार्ज किये जा चुके है तथा कुल मृतको की संख्या 3 है।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार