चंदौली में आज कोरोना के आधा दर्जन केस, सकलडीहा से सबसे अधिक तीन और चकिया में एक, डिस्चार्ज हुए.....
चंदौली में आठ लोग हुए डिस्चार्ज
जनसंदेश न्यूज़
चंदौली। जनपद में रविवार को कोरोना के छह नये केस मिले है। जिसमें एक महिला, एक बालक व चार बच्चे शामिल है। पॉजीटिव मिले सभी लोग अन्य प्रांतों से जनपद में आये हुए है। जिला प्रशासन इन सभी के कांट्रैक्ट ट्रेसिंग कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई।
जिलाधिकारी कार्यालय द्वारा मिली सूचना के मुताबिक रविवार को 6 लोगों का रिर्पाेट पॉजीटिव प्राप्त हुआ है। पॉजीटिव मिले लोगों में 3 व्यक्ति मुम्बई से, 1 नई दिल्ली, 1 हरियाणा व 1 वाराणसी से आये हुए है। जिसमें नियामताबाद ब्लाक के 1 व सकलडीहा ब्लाक के 3, शहाबगंज ब्लाके के 1, चकिया ब्लाक के 1 रहने वाला है। इसके साथ ही आठ लोग डिस्चार्ज भी हुए। इस प्रकार जनपद चन्दौली में कोविड-19 के कुल 182 केस हो गये। जिनमें एक्टिव केस की संख्या 71 है व 108 व्यक्ति डिस्चार्ज किये जा चुके है तथा कुल मृतकों की संख्या 3 है।