चंदौली में 120 किलो प्रतिबंधित मछलियों के साथ दो गिरफ्तार, कमाई का आधा हिस्सा मुख्तार अंसारी के पास पहुंचाता था सलीम


वाराणसी में गिरफ्तार सलीम से पूछताछ के बाद पुलिस ने की कार्रवाई

जनसंदेश न्यूज़
चंदौली। कोरोना महामारी के दृष्टिगत चल रहे अभियान के बीच मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने गुरूवार को एक बड़ी सफलता प्राप्त की। पुलिस ने वाराणसी के कैंट पुलिस द्वारा प्रतिबंधित मछलियों के अवैध व्यापार में गिरफ्तार किये गये सलीम से पूछताछ के आधार पर मुगलसराय मंडी से दो लोगों को 120 किलो प्रतिबंधित थाई मंगूर मछलियों के साथ गिरफ्तार किया। (जनसंदेश न्यूज़) आपकों बता दें कि प्रतिबंधित मछलियों के व्यवसाय से होने वाली कमाई का हिस्सा मुख्तार अंसारी के पास भी जाता है। उसी के शह पर पूर्वांचल के विभिन्न जनपदों में यह व्यवसाय व्यापक पैमाने पर संचालित हो रहा था। 
ज्ञातव्य हो कि कैंट पुलिस ने बीते दिनों प्रतिबंधित मछलियों के अवैध व्यापार में कार्रवाई करते हुए छावनी इलाके के बंगला नंबर 51 से मुख्तार अंसारी गैंग के सलीम सहित अन्य तीन को गिरफ्तार किया था। (जनसंदेश न्यूज़) पूछताछ के दौरान सलीम ने बताया कि प्रतिबंधित मछली थाई मंगूर को कोलकाता से मंगवाकर पूर्वांचल के विभिन्न जनपदों में अपने सूत्रों के माध्यम से सप्लाई करता था। 
पूछताछ के दौरान प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने नायब तहसीलदार व खाद्य सुरक्षा अधिकारी को सूचित करने के उपरांत चंदौली के मुगलसराय मंडी से प्रतिबंधित थाई मंगूर मछलियों का व्यापार करने वाले अकबर अली निवासी कसाब मुहाल मुगलसराय व निजामुद्दीन निवासी गिधौली चंधासी को गिरफ्तार किया। (जनसंदेश न्यूज़) पुलिस ने उनके पास से 120 किलो प्रतिबंधित थाई मछली बरामद किया। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि इन प्रतिबंधित मछलियों को वें 300 रूपये प्रति किग्रा बेचते है और आधी रकम गिरफ्तार हुए सलीम को देते थे। जिसके मुनाफे का हिस्सा वह मुख्तार अंसारी के पास पहुंचाता था। 
गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक शिवानंद मिश्रा सहित उपनिरीक्षक सत्येन्द्र विक्रम, विपिन सिंह, हेड कांस्टेबल पारस नाथ, प्रहलाद सिंह व कांस्टेबल प्रीतम बिंद मौजूद रहे। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार