चंदौली के इस गांव में 21 वर्षीय युवक निकला कोरोना संक्रमित, 23 को मई को लौटा था गांव



जनसंदेश न्यूज़
धानापुर/चंदौली। विकास खण्ड क्षेत्र के कवलपुरा गांव में बीती रात एक व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव पाया गया। व्यक्ति की कोरोना संक्रमित होने की सूचना मिलते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया। बीती रात ही व्यक्ति को स्वास्थ विभाग की टीम ने रीकवर कर लिया और उसे एम्बुलेंस द्वारा जिला अस्पताल भेज दिया गया। 
ज्ञात हो कि कवलपुरा निवासी एक व्यक्ति हरियाणा से 23 मई को अपने गांव आया हुआ था। गांव आने के बाद उसने अपनी जांच के लिए सैम्पल जिला अस्पताल पर दे दिया था। जिसकी बीती बुधवार की रात को रिपोर्ट पाजीटिव आयी। रिपोर्ट पॉजीटिव आते ही गांव सहित क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। व्यक्ति के कोरोना पॉजीटिव होने से पूरे गांव को गुरूवार को बॉस बल्ली लगाकर सील कर दिया गया और गांव को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया।
इस सबन्ध में पूछे जाने सीएससी अधीक्षक डॉ जेपी गुप्ता ने बताया कि कवलपुरा गांव में एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आयी है। उक्त व्यक्ति को कल रात में ही रीकवर कर जिला अस्पताल भेज दिया गया गया है और उसके सम्पर्क में आये लोगों की ट्रेसिंग की जा रही है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार