चकिया के इस गांव महीनों से अवैध सिलेंडर रिफिलिंग कर रहा था युवक, कोतवाल ने रंगेहाथ दबोचा, पूर्ति निरीक्षक ने कराया मुकदमा
जनसंदेश न्यूज़
चकिया/चंदौली। कोतवाली क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव में घनी आबादी के बीच पिछले कुछ महीनों से अवैध तरीके से सिलेंडर के रिफिलिंग का कार्य धड़ल्ले से चल रहा था। जिसकी सूचना पर कोतवाल रहमतुल्लाह खां ने रिफलिंग कर रहे व्यक्ति को रंगे हाथ धर दबोचा।
कोतवाल रहमतुल्लाह खां ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि सिकंदरपुर बाजार में गांव का केसरी पिछले कई माह से अवैध रूप से चोरी-छिपे अलग-अलग कंपनियों के सिलेंडर में अवैध तरीके से रिफलिंग की जाती है। तत्काल पुलिस टीम के साथ छापेमारी की जहां से 8 खाली बड़े वाले सिलेंडर, पांच भरे और तीन छोटे सिलेंडर के साथ रिफलिंग करने वाली पाइप बरामद हुई। कोतवाल ने बताया कि मामले को लेकर पूर्ति निरीक्षक ममता सिंह द्वारा तहरीर दी गई है, जिसके आधार पर अगली कार्रवाई की जा रही है।