चार लूटेरो को किया गिरफ्तार, नौ लाख रुपये बरामद


 


रवि प्रकाश सिंह


आईपीएल मेें हारे पैसे की भरपाई के लिए किया घिनौना काम 
 
वाराणसी। लंका थाना क्षेत्र के ट्रामा सेंटर के पास हुई 9 लाख की लूट में वाराणसी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। घटना में शामिल चार अभियुक्तों ने क्राइम ब्रांच की टीम ने  सोमवार को व्यापारी के कर्मचारी से हुए नौ लाख की लूट के मामले में क्राइम ब्रांच की टीम  ने गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर  लौटूबीर बाबा पुलिया के पास से गिरफ्तार किया। घटना में प्रयुक्त बाइक ,दो तमंचा और चार जिंदा कारतूस बरामद किया। मामले का पर्दाफ ाश गुरुवार को एसएसपी अमित पाठक ने किया।  क्राइम ब्रांच की टीम को आईरेंज विजय मीणा ने 35 हजार नकद पुरस्कार देने की घोषण की वहींं एसएसपी अमित पाठक ने 15 हजार की। 
आरोपियों में एक अक्षय उर्फ रोहित यादव ने बताया कि आईपीएल में वह 20 हजार हार चुका था। उसने इस रकम की भरपाई के लिए अपने दोस्त विशाल से संपर्क किया और पैसे की जरूरत को बताया। विशाल ने उससे कहा कि मैं अपने पड़ोसी बृजेश यादव का लाखों रुपये पांच छह बार कुबेर काम्प्लेक्स में पहुंचाया हूं। क्यों न बृजेश यादव के पैसे को लूटा जाए। इस पर दोनों राजी हुए और मौके की ताक में रेकी करनी शुरु कर दी। 20 जुलाई को मौका मिला तब जब बृजेश यादव ने अपने मुनीब और नौकर को पैसा देकर कुबेर काम्प्लेस के लिए भेजा इस बीच विशाल और सूरज ने अपने दो अन्य साथी शिवपाल और सूरज के इस लूट का अंजाम दिया। 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार