भदोही में प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी के आधा दर्जन कर्मी सहित सात कोरोना पॉजीटिव, मचा हड़कंप



जनसन्देश न्यूज़
ज्ञानपुर/भदोही। स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन के तमाम कवायदों के बाद भी जनपद में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है। बुधवार को सात और लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से संक्रमितों की संख्या 144 पहुंच गयी। सीएमओ डॉ लक्ष्मी सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया कि 27 जून को कुल 230 लोगों का सैम्पल लेकर जांच के लिए बीएचयू भेजा गया था। जिसमें सात लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी।
पॉजिटिव मरीजो में औराई विकास खण्ड की एक कालीन कम्पनी के आधा दर्जन वर्करों की रोपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी। खमरियां के वेल्यू पेक फ़रनसींग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के 47 वर्षीय, 35 वर्षीय, 44 वर्षीय, 41 वर्षीय व 40 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। साथ ही भदोही के जीवनधारा हॉस्पिटल के 40 वर्षीय स्वास्थ्य कर्मी की रिपोर्ट धनात्मक प्राप्त हुई। 
सीएमओ ने बताया कि सभी धनात्मक रोगियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदोही एलवन इकाई भेजा जा रहा है। इस प्रकार जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या 144 पहुँच गयी। बुधवार को भी दो मरीज डिस्चार्ज किये गए।जिले में इस समय 33 एक्टिव मामले हैं,  जिसमे 27 लोगो को सीएचसी भदोही में रखा गया है, तीन मरीजों को बीएचयू, दो को पीजीआई लखनऊ व एक को ईएसआईसी वाराणसी में रखकर उपचार किया जा रहा है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो