भदोही में इशिता चौरसिया, राज व अनन्या आईसीएससी की परीक्षा में किया टॉप, बधाइयों का तांता



जनसन्देश न्यूज़
भदोही। काउंसिल फॉर दि इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (ब्प्ैब्म्) ने कक्षा 10वीं यानी आईसीएसई (ICSC) और 12वीं यानी आईएससी (IAC) का रिजल्ट्स शुक्रवार को जारी कर दिया गया है। इस बार सीआईएससीई की परीक्षा में आईसीएसई में कुल पास प्रतिशत 99.34 फीसदी और आईएससी में 96.84 फीसदी रहा। इस बार देशभर से आईसीएसई परीक्षा में कुल 2,07,902 और आईएससी में कुल 88,409 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे।



इशिता चौरसिया



विकास मोदनवाल 
भदोही नगर के नई बाजार के सेंट मैरी स्कूल के आईसीएससी परीक्षा में कुल 125 बच्चे शामिल हुए और सभी पास हुए। इस तरह रिजल्ट हंड्रेड प्रसेन्ट रहा। स्कूल में छात्रा इशिता चौरसिया ने 95.8ः अंको के साथ टॉप किया, 95.4फीसदी अंको के साथ विकास मोदनवाल दूसरे स्थान पर रहे।93.2ः अंको के साथ आकाश त्रिपाठी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। अंतेश प्रताप सिंह व राज वैभव ने संयुक्त रूप से चौथा स्थान प्राप्त किया। इसी तरह आईएससी 12वी के परीक्षा में 87 बच्चे सम्मिलित हुए जिसमें से 84 बच्चे पास हुए।



अनन्या तिवारी 



राज बिश्वास 


इस तरह स्कूल का रिजल्ट 97℅ रहा। परीक्षा परिणाम में राज विश्वास व अनन्या तिवारी ने 96.25ः अंको के साथ संयुक्त रूप से स्कूल टाप किया। 95 फीसदी अंको के साथ दूसरे नम्बर पर पवन मिश्रा व 94.5ः अंको के साथ श्रेष्ठ गुप्ता तीसरे स्थान पर रहे। छात्रों की सफलता पर सेंट मेरी स्कूल प्रबंधन ने टॉपरों को सफलता की शुभकामनाएं दी। फादर आनंद लाकरा ने बच्चों के उज्ज्जवल भविष्य की कामना की है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार