भदोही में डीपीआरओ कार्यालय के बाबू सहित चार और कोरोना पॉजिटिव, पूरा कार्यालय होगा सेनेटाइज



जनसन्देश न्यूज़
ज्ञानपुर/भदोही। कालीन नगरी में स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन की लाख कवायदों के बावजूद कोरोना के मरीज लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बुधवार को विकास भवन में डीपीआरओ कार्यालय के बाबू सहित चार लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से महकमे में हड़कम्प मच गया। 
सीएमओ डॉ लक्ष्मी सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया कि बुधवार को 288 लोगों की रिपोर्ट आयी। जिसमें 284 मामले निगेटिव रहे। जबकि चार लोगों की रोपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली। पॉजिटिव मरीजों में भदोही विकास खण्ड के स्टेशन रोड के 28 वर्षीय युवक, जमुनीपुर अठगवा के 26 वर्षीय युवक की व उदयकरनपुर गांव के 35 वर्षीय व डीपीआरओ कार्यालय के 33 वर्षीय बाबू की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। 
सीएमओ ने बताया कि सभी पॉजिटिव मरीजों को आइसोलेशन सेंटर भेजा जा रहा है। चार और मरीज बढ़ने से जनपद में संक्रमितों की संख्या 181 पहुंच गयी। 129 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। जनपद में सात लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। इस समय जनपद में 45 एक्टिव मामले हैं। अबतक 7900 लोगांे की सैम्पलिंग ली जा चुकी है। 6348 लोगों की रिपोर्ट आ चुकी है। बुधवार को 371 लोगों का स्वैब जांच के लिए भेजा गया। 1149 लोगों का रिपोर्ट आना बाकी है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार