भदोही में आशा कार्यकत्री सहित आठ कोरोना पॉजीटिव, मरीजों की संख्या में हुई 160



जनसन्देश न्यूज
ज्ञानपुर/भदोही। भदोही में प्रशासन की लाख कवायद के बाद भी कोरोना के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। जिले में कोरोना का संक्रमण इस कदर बढ़ गया हैं कि शुरू में परदेश से आये लोगों में कोरोना संक्रमण पाया जाता था, किन्तु अब ऐसे लोग भी कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं। जिनकी कोई ट्रेवेल हिस्ट्री नहीं है। रविवार को आई रिपोर्ट में आठ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमितों में दो लोग मीरजापुर जनपद तो छः भदोही जनपद के हैं। 
सीएमओ डॉ लक्ष्मी सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि सुरियावां अस्पताल की एक तीस वर्षीय आशा वर्कर, भदोही नगर के रजपुरा के 28 वर्षीय युवक, औराई विकास खण्ड के कोइलरा गांव के 34 वर्षीय युवक, ज्ञानपुर विकास खण्ड के जखांव गांव के 51 वर्षीय व्यक्ति, भदोही विकास खण्ड के रजईपुर गांव के 57 वर्षीय व्यक्ति, औराई विकास खण्ड के दलपतसिंहपुर गांव के 25 वर्षीय युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी। साथ ही मिर्जापुर जनपद के चील्ह विकास खण्ड के दो व्यक्तियों की भी जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव प्राप्त हुई। सभी कोरोना पॉजिटिव मरीजों का 29 जून को स्वैब लेकर जाँच के लिए भेजा गया था। कोविड 19 रिपोर्ट धनात्मक पाए जाने पर सभी मरीजों को आइसोलेशन सेंटर भेज जा रहा है। आठ नए मरीजों की संख्या बढ़ने से कालीन नगरी में संक्रमितों की संख्या 160 पहुंच गयी।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार