भाखरवड़ी में ठक्कर और गोखले परिवारों के बीच मुकाबला हो दिलचस्प 



जनसंदेश न्यूज़
इंदौर। ठक्कठर और गोखले परिवारों के बीच का झगड़ा एक बार फिर से एक नया मोड़ लेने वाला है। सोनी सब के भाखरवड़ी में उनका पोता कृष्णाब एक साल और बड़ा हो गया है और जल्द् ही वे उसका जन्मडदिन मनायेंगे। इस किरदार को निभाया है नन्हें हरमिंदर सिंह ने। इस शो के आगामी एपिसोड्स ने दोनों परिवार न सिर्फ इस बड़े दिन के लिए तैयारियों में जुटे नजर आयेंगेए बल्कि दर्शकों को यह भी देखने को मिलेगा कि कृष्णा  का जन्मिदिन किस तरह से इन परिवारों के बीच एक और युद्ध को जन्मं देगा। दरअसल दोनों ही परिवार चाहता है कि अपने लाड़ले कृष्णा  का जन्मंदिन मनाने का पहला मौका उन्हें मिले। 
7 साल के लीप के बाद शो में अभिषेक अक्षय केलकर और गायत्री अक्षिता मुद्गल के बेटे कृष्णा को दिखाया गया है। इस शो में दर्शकों ने अभिषेक और गायत्री की सुन्दर प्रेम कहानी का आनंद लिया था और अब इसमें आना वाला लीप दोनों परिवारों के बीच बदले हुए हालातों का खुलासा करेगा। हालांकि दोनों परिवारों के बीच के संबंध तनावपूर्ण बने हुये हैंए लेकिन कृष्णा को प्यार और देखभाल के साथ बड़ा करने के लिए उसकी खातिर वे एक खुशहाल परिवार की तस्वीर पेश करते हैं। दूसरी तरफ कृष्णा अपने परिवार के बीच चल रहे विवाद से अनजान एक हंसता.खेलता बच्चा है। अपने आगामी जन्मदिन के लिए उत्साहित वो इस खास दिन को अपने परिवार के साथ सेलिब्रेट करने के लिए रोमांचित है। कृश को शायद ही इस बात का अंदाजा है कि उसका जन्म दिन ठक्किर और गोखले परिवारों के लिये एक युद्ध का मैदान बन चुका हैए क्योंकि हर परिवार चाहता है कि कृश सबसे पहले उनके साथ केक काटे। इन परिवारों ने एक.दूसरे को हराने और यह सुनिश्चित करने के लिए कि कृश अपना जन्मदिन उनके साथ मनाएए योजना बनानी शुरू कर दी है।



अन्ना की भूमिका निभा रहे देवेन भोजानी ने कहा कि कृश के साथ पहले जन्म दिन मनाने की होड़ एक युद्ध बन चुका है। ठक्कर और गोखले परिवारए जो खुद को एक बड़े खुशहाल परिवार के रूप में दिखाते हैंए वास्तविकता में अपने पोते कृष्णा के लिए लड़ रहे हैं। आगामी एपिसोड्स काफी मजेदार और दिल को छू लेने वाले हैं। इनमें दर्शक खुद इस बात के गवाह होंगे कि इन दोनों परिवारों को कृष्णास से कितना प्यार है और वे किस तरह हास्याप्रद अंदाज में कृष्णा के साथ पहले जन्मादिन मनाने की होड़ में लग गये हैं। तो देखते रहिये भाखरवड़ी क्यों कि अन्ना और पूरा गोखले परिवारए इस चुनौती के लिए है तैयार। महेंद्र का किरदार निभाने वाले परेश गणात्रा ने कहाए  कृष्णा सबकी आंखों का तारा है। हालांकिए वह दोनों परिवारो के साथ समय बिताता है लेकिन दोनों परिवारो के बीच हमेशा अंदर ही अंदर ये कॉम्पीटिशन चलता रहा है कि कृष्णा ज्यादा समय किसके साथ बिताता है। उसका जन्मदिन आ रहा है जो ठक्क र और गोखले परिवारों के लिये खुद को साबित करने का सही मौका है। इस शो के नये एपिसोड्स आप सभी को हंसाने और कृष्णाि के लिए दोनों परिवारों के सच्चेो प्यावर को दिखाने के लिए तैयार हैं। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार