भाजपा विधायक का घर के पास स्थित दुकान की बालकनी में लटकता मिला शव, हड़कंप, सीबीआई जांच की मांग
जनसंदेश न्यूज़
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल से सोमवार की सुबह एक बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आई। जहां भाजपा विधायक का उनके घर के पास एक दुकान की बालकनी में शव लटका मिलने से सनसनी मच गई। सूचना मिलते ही भारी संख्या भीड़ जुट गई। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। दूसरी तरफ स्थानीय लोगों व भाजपा नेता का मनना है कि विधायक की हत्या कर उसके शव को लटकाया गया है।
सूचना के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी के विधायक देवेंद्र नाथ रॉय का शव उत्तर दिनाजपुर में अपने घर के पास लटका मिला। विधायक का शव हेमताबाद के बिंडल में एक दुकान की बालकनी में लटका मिला। इसकी सूचना जैसे ही परिजनों को लगी, वे तत्काल मौके पर पहुंचे और उन्होंने हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाया है। वहीं दूसरी तरफ बीजेपी नेता राहुल सिन्हा ने टीएमसी पर हत्या का आरोप लगाते हुए सीएम ममता बनर्जी से इसकी सीबीआई जांच की मांग की है। दूसरी तरफ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हालांकि इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
आपको बता दें कि देवेंद्र नाथ रॉय 2016 में सीपीआईएम के टिकट पर उत्तर दिनाजपुर जिले के हेमटाबाद विधानसभा सीट से चुनाव जीते थे, लेकिन बाद में वे 2019 में बीजेपी में शामिल हो गए।